डोपिंग का दोषी पाया गया यह पाकिस्तानी बल्लेबाज, लग सकता है चार साल तक का बैन

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद अप्रैल में घरेलू टूर्नामेंट के दौरान डोप परीक्षण में नाकाम रहे और उन पर चार साल तक का प्रतिबंध लग सकता है।

By भाषा | Published: July 10, 2018 11:57 PM2018-07-10T23:57:18+5:302018-07-10T23:57:18+5:30

Pakistan cricketer Ahmad Shahzad fails dope test, to facing four-year drugs ban | डोपिंग का दोषी पाया गया यह पाकिस्तानी बल्लेबाज, लग सकता है चार साल तक का बैन

डोपिंग का दोषी पाया गया यह पाकिस्तानी बल्लेबाज, लग सकता है चार साल तक का बैन

googleNewsNext

लाहौर, 11 जुलाई। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद अप्रैल में घरेलू टूर्नामेंट के दौरान डोप परीक्षण में नाकाम रहे और इसके लिए उन पर चार साल तक का प्रतिबंध लग सकता है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों का डोपिंग से पुराना नाता रहा है और यह 26 वर्षीय शहजाद के करियर के लिये करारा झटका है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन खबरों की पुष्टि की, जिनमें कहा गया था कि शहजाद को प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन का दोषी पाया गया है। शहजाद को 2017 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिये गये थे और उन्होंने पिछले साल अक्तूबर से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। 

वह पिछले महीने पाकिस्तान की तरफ से दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेले थे, जिसमें उन्होंने 14 और 24 रन बनाए थे, लेकिन जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला में नहीं खेले थे।

पाकिस्तानी क्रिकेटरों का डोपिंग में नाकाम रहने का पुराना इतिहास है। तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ को 2006 में प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन का दोषी पाया गया था। बाएं हाथ के स्पिनर रजा हसन को 2015 में, जबकि हाल में दो अन्य स्पिनरों यासिर शाह और अब्दुर रहमान को भी डोपिंग का दोषी पाया गया था। 

Open in app