टी20 विश्व कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम, भारत सरकार ने खिलाड़ियों और टीम स्टाफ के वीजा जारी करने की दी मंजूरी

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने के लिए 34 पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 6, 2022 10:28 PM2022-12-06T22:28:13+5:302022-12-06T22:31:22+5:30

Pakistan blind cricket team will come to India for T20 World Cup, Government of India approves issuance of visas for players and team staff | टी20 विश्व कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम, भारत सरकार ने खिलाड़ियों और टीम स्टाफ के वीजा जारी करने की दी मंजूरी

टी20 विश्व कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम, भारत सरकार ने खिलाड़ियों और टीम स्टाफ के वीजा जारी करने की दी मंजूरी

googleNewsNext
Highlightsगृह मंत्रालय ने पाकिस्तान के 34 खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करने की मंजूरी दीइससे पहले पीबीसीसी ने दावा किया था कि टीम को भारत सरकार ने वीजा देने से इनकार कर दियाभारत, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत में हो रहे विश्व कप के लिए दृष्टिबाधित पाकिस्तानक्रिकेट टीम के 34 खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसकी मंजूरी के बाद विदेश मंत्रालय पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करेगा ताकि वे मौजूदा टूर्नामेंट के लिए भारत की यात्रा कर सकें। 

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने के लिए 34 पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले, पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद (पीबीसीसी) ने मंगलवार को बयान जारी करके दावा किया की टीम को भारतीय विदेश मंत्रालय से अनुमति नहीं मिली। 

पीबीसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पाकिस्तान की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम अधर में लटक गई। इसकी पूरी संभावना थी कि मौजूदा विश्वकप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होता है और वर्तमान फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान के खिताब जीतने की प्रबल संभावना थी।’’ 

यह प्रतियोगिता भारत में पांच दिसंबर को शुरू हुई और इसका फाइनल 17 दिसंबर को खेला जाएगा। भारत, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। इसके मैच फरीदाबाद, दिल्ली, मुंबई, इंदौर और बेंगलुरु में खेले जाएंगे।

Open in app