Coronavirus के खौफ में श्रीलंका दौरा रद्द, जो रूट बोले- इससे मिली बड़ी राहत

कोलंबो में शुक्रवार को अभ्यास मैच बीच में रोक दिया गया और टीम ने घोषणा की कि उन्हें वापस लंदन लौटना होगा।

By भाषा | Published: March 14, 2020 07:27 PM2020-03-14T19:27:19+5:302020-03-14T19:27:19+5:30

oe Root: It's the right decision for England to return from Sri Lanka | Coronavirus के खौफ में श्रीलंका दौरा रद्द, जो रूट बोले- इससे मिली बड़ी राहत

Coronavirus के खौफ में श्रीलंका दौरा रद्द, जो रूट बोले- इससे मिली बड़ी राहत

googleNewsNext

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए श्रीलंका का टेस्ट दौरा बीच में रद्द करने के फैसले को सही करार दिया और कहा कि खिलाड़ी इससे खेल पर दिमाग नहीं लगा पाते।

कोलंबो में शुक्रवार को अभ्यास मैच बीच में रोक दिया गया और टीम ने घोषणा की कि उन्हें वापस लंदन लौटना होगा। दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 19 मार्च से गॉल में शुरू होनी थी लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की शारीरिक और मानसिक स्थिति सबसे महत्वपूर्ण है।

रूट ने बीबीसी से कहा, ‘‘इससे बड़ी राहत मिली है। सही फैसला किया गया। खिलाड़ियों का दिमाग कहीं और होता। वे स्वदेश में लोगों के बारे में सोच रहे होते। अब हम अपने परिजनों की देखरेख कर सकते हैं। इससे कई सदस्यों को राहत मिली है।’’

Open in app