जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड्स को सुपर ओवर में हराया, 11 टी20 में हार के बाद पहली जीत, नाटकीयता से भरा रहा आखिरी ओवर

Zimbabwe beat Netherlands: जिम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर ओवर में नीदरलैंड्स को हराते हुए दो टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 26, 2019 11:51 AM

Open in App
ठळक मुद्देजिम्बाब्वे ने सुपर ओवर में नीदरलैंड्स को को हराते हुए दो टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कीनीदरलैंड्स के 152/8 के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 152 रन पर सिमट गईसुपर ओवर में जिम्बाब्वे ने 18 रन बनाए, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स एक विकेट पर 9 रन बना पाया

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड्स के खिलाफ मंगलवार को रॉटेरडम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में सुपर ओवर में जीत हासिल करते हुए इस दौर पर अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए दो मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।

इससे पहले जिम्बाब्वे ने इस दौरे पर वनडे सीरीज 2-0 से गंवाई थी। पहले टी20 मैच में नीदरलैंड्स ने जिम्ब्बावे को 49 रन से हराया था।

ये जिम्बाब्वे की लगातार 11 टी20 मैचों में हार के बाद पहली जीत है। उसने आखिरी टी20 मैच 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 2 रन से हराते हुए जीता था।  

रोमांच से भरा था आखिरी ओवर, लगे दो छक्के, गिरे 3 विकेट

नीदरलैंड्स के 20 ओवर में 152/8 के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी और एल्टन चिगुम्बरा ने पहली दो गेंदों पर छक्के जड़ते हुए 12 रन ठोक दिए। लेकिन अगली गेंद पर कोई नहीं रन नहीं बना और इसके बाद आखिरी तीन गेंदों पर चिगुम्बरा समेत जिम्बाब्वे के तीन विकेट गिर गए और मैच टाई हो गया। 

इसे बाद हुए सुपर ओवर में एल्टन चिगुम्बरा और ब्रैंडन टेलर ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन ठोक दिए। इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम एक विकेट खोकर 9 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

नीदरलैंड्स ने दी थी 153 रन की चुनौती

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने पहले दो विकेट 39 रन पर गंवा दिए लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे मैक्स ओ डाउड की 40 गेंदों में 56 रन की दमदार पारी की मदद से नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 156/8 का स्कोर खड़ा कर लिया।

इसके जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत भी खराब रही, लेकिन ब्रैंडन टेलर (40) और क्रेग इर्विन (29) ने पारी को संभाला। पर इसके बाद लगातार गिरते विकेटों से एक समय स्कोर 97/6 हो गया था। 

लेकिन इसके बाद एल्टन चिगुम्बरा (18 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 29 रन) ने रेयान बर्ल (23) के साथ मिलकर स्कोर 130 तक पहुंचा दिया। चिगुम्बरा ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर दो छक्के जड़ते हुए जिम्बाब्वे को लगभग जीत दिला ही दी थी, लेकिन उनके आउट होने से मैच टाई होकर सुपर ओवर में पहुंच गया।

मैच का संक्षिप्त स्कोर: नीदरलैंड्स 152/8, 20 ओवरों में) (मैक्स ओ डाउड 56; शॉन विलियम्स 2-28) vs जिम्बाब्वे 152/10, 20 ओवरों में, ब्रैंडन टेलर 40, एल्टन चिगुम्बरा 29, रोएलॉफ वॉन डर मर्व 4-35)

जिम्बाब्वे ने मैच सुपर ओवर में जीता। 

टॅग्स :ज़िम्बाब्वेटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या