मंगेतर धनश्री संग युजवेंद्र चहल ने शेयर की तस्वीर, राहुल तेवतिया ने कर दिया ट्रोल

धनश्री आईपीएल में भी युजवेंद्र चहल और उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चीयर करने यूएई पहुंची थीं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 13, 2020 13:21 IST2020-11-13T13:13:09+5:302020-11-13T13:21:39+5:30

Yuzvendra Chahal lovely post for fiancee Dhanashree Verma, rahul tewatia made funny comment | मंगेतर धनश्री संग युजवेंद्र चहल ने शेयर की तस्वीर, राहुल तेवतिया ने कर दिया ट्रोल

मंगेतर धनश्री संग युजवेंद्र चहल ने शेयर की तस्वीर, राहुल तेवतिया ने कर दिया ट्रोल

Highlightsऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट के लिए सिडनी पहुंची टीम इंडिया।युजवेंद्र चहल ने शेयर की मंगेतर धनश्री के साथ फोटो।राहुल तेवतिया ने चहल को किया ट्रोल।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल कोरियोग्राफर धनश्री से सगाई कर चुके हैं, जिसके बाद दोनों यूएई में आईपीएल के दौरान भी साथ नजर आए। ये कपल सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करता रहता है, जिसे फैंस काफी पसंद भी करते हैं, लेकिन इस बार युजवेंद्र चहल की तस्वीर पर क्रिकेटर राहुल तेवतिया ने टांग खिंचाई कर दी।

मंतेगर संग  युजवेंद्र चहल ने शेयर की तस्वीर

दरअसल युजवेंद्र चहल ने धनश्री के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मेरा घर और मेरा एडवेंचर एक ही जगह पर'।

 इस पर राहुल तेवतिया ने लिखा- 'इसको चिन मारी अभी तक या नहीं।'

सीमित ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया दौरे में वनडे और टी20 टीम के सदस्य हैं। भारतीय टीम इस वक्त सिडनी पहुंच चुकी है, जहां चहल ने मंगेतर संग तस्वीर खिंचवाई। भारतीय टीम अगले दो सप्ताह तक पुलमैन होटल में रहेगी।

न्यू साउथ वेल्स सरकार ने भारतीय टीम को दो सप्ताह के पृथकवास के दौरान अभ्यास करने की अनुमति दे रखी है। भारतीय टीम ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पार्क में अभ्यास करेगी जिसे जैव सुरक्षित स्थल के रूप में तैयार किया गया है।

Open in app