Global T20 Canada 2019: युवराज सिंह की तूफानी बल्लेबाजी, महज 22 गेंदों में ठोके 51 रन, देखें वीडियो

टोरंटो नेशनल्स के लिए युवराज सिंह ने 22 गेंदों में 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 42 रन सिर्फ बाउंड्री से ही ठोके। युवराज इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 145 रन बना चुके हैं।

By भाषा | Published: August 4, 2019 04:20 PM2019-08-04T16:20:44+5:302019-08-04T16:20:44+5:30

Yuvraj Singh smashes 5 sixes in 'unbelievable knock' in Global T20 Canada, watch this video | Global T20 Canada 2019: युवराज सिंह की तूफानी बल्लेबाजी, महज 22 गेंदों में ठोके 51 रन, देखें वीडियो

Global T20 Canada 2019: युवराज सिंह की तूफानी बल्लेबाजी, महज 22 गेंदों में ठोके 51 रन, देखें वीडियो

googleNewsNext

ग्लोबल टी20 लीग में शनिवार को टोरंटो नेशनल्स को ब्रैम्पटन वोल्व्स से 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोरंटो नेशनल्स कप्तान युवराज की आतिशी पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी।

टोरंटो नेशनल्स के लिए युवराज सिंह ने 22 गेंदों में 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 42 रन सिर्फ बाउंड्री से ही ठोके। युवराज इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 145 रन बना चुके हैं। युवराज ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए दो ओवर में 14 रन देकर एक विकेट चटकाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रैम्पटन वोल्व्स की ओर से सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने 36 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से 66 रन बनाए। उनके अलावा कॉलिन मुनरो (28), नीतीश कुमार (26) और बाबर हयात (नाबाद 48) ने टीम के लिए उपयोगी बल्लेबाजी की, जिसके दम टीम ने 6 विकेट खोकर 222 रन का स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से जॉर्डन, संदीप लामिछाने, मोइजेस हैनरिक्स और युवराज सिंह को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टारगेट का पीछा करते हुए टोरंटो को सलामी बल्लेबाज रॉड्रिगो थॉमस (28) और ब्रैंडन मैक्कलम (36) ने उम्दा शुरुआत दिलाई। उनके बाद युवराज सिंह ने इनिंग को आगे बढ़ाया। टोरंटो का जब चौथा विकेट गिरा, तो उसका स्कोर 150 हो चुका था, लेकिन ओवर सिर्फ 5.3 ही बाकी थे।

टारगेट काफी विशाल था, तो बल्लेबाज ने भी तेजी दिखानी शुरू की और इस कोशिश में अपने विकेट गंवा दिए। हालांकि क्लासेन ने 26 गेंदों में 35 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवरों में 211/7 रन से आगे ना बढ़ सकी। ब्रैम्पटन की तरफ से नवाब सिंह को 2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा परवेज, वहाब रियाज, ईश सोढी, अब्राश खान और शाहिद अफरीदी ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

Open in app