Google Search Engine पर साल 2019 में धोनी या विराट नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को किया गया सबसे ज्यादा सर्च

Google Year in Search Trends 2019: साल 2019 खत्म होने से पहले सर्च इंजन गूगल ने पूरे साल सबसे ज्यादा सर्च कीवर्ड्स की लिस्ट जारी की है।

By सुमित राय | Published: December 13, 2019 04:40 PM2019-12-13T16:40:51+5:302019-12-13T16:40:51+5:30

Yuvraj Singh is most searched sports personalities at Google year in search trends 2019 | Google Search Engine पर साल 2019 में धोनी या विराट नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को किया गया सबसे ज्यादा सर्च

इस साल गूगल पर भारत में सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों में युवराज नंबर वन पर हैं।

googleNewsNext
Highlightsगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों में युवराज सबसे आगे हैं।सबसे ज्यादा सर्च की गई पर्सनालिटीज में युवराज सिंह तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों में वह सबसे आगे हैं। इस साल गूगल पर भारत में सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी से आगे युवराज हैं।

दरअसल, साल 2019 खत्म होने से पहले सर्च इंजन गूगल ने पूरे साल सबसे ज्यादा सर्च कीवर्ड्स की लिस्ट जारी की, जिसमें सबसे ज्यादा सर्च की गई पर्सनालिटीज में युवराज सिंह तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। इसके बाद छठे नंबर पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है, इसके अलावा टॉप 10 में कोई अन्य खिलाड़ी नहीं है। इस लिस्ट में इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पहले स्थान पर मौजूद हैं, जबकि सबसे ज्यादा सर्च के मामले में दिग्गज पार्श्व गायिका लता मंगेशकर दूसरे नंबर पर रही हैं।

सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पर्सनालिटीज

1. अभिनंदन वर्तमान
2. लता मंगेशकर
3. युवराज सिंह
4. आनंद कुमार
5. विकी कौशल
6. ऋषभ पंत
7. रानु मंडल
8. तारा सुतारिया
9. सिद्धार्थ शुक्ला
10. कोइना मित्रा

बता दें कि युवराज सिंह ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, जिसके बाद उन्होंने टी20 लीग में खेलने का फैसला किया था। युवराज को पहले कनाडा टी-20 ब्लास्ट और फिर अबुधाबी टी10 लीग में खेलते देखा गया था।

Open in app