युवराज सिंह का मामला अपवाद, अन्य किसी को नहीं मिलेगी विदेशी लीग में खेलने की अनुमति: सीओए

Yuvraj Singh: टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति देने के बाद अब सीओए ने किसी और को ऐसी इजाजत देने से किया इनकार

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 16, 2019 01:27 PM2019-08-16T13:27:14+5:302019-08-16T13:27:14+5:30

Yuvraj Singh Case An exception, No NOCs For Indian cricketers To Play T20 Leagues | युवराज सिंह का मामला अपवाद, अन्य किसी को नहीं मिलेगी विदेशी लीग में खेलने की अनुमति: सीओए

युवराज सिंह के बाद किसी और क्रिकेटर को नहीं मिलेगी विदेशी टी20 लीग में खेलने की इजाजत

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का युवराज सिंह को ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में खेलने की इजाजत देने का फैसला उन भारतीय खिलाड़ियों के लिए राहत की खबर लेकर आया था। 

लेकिन अब उन क्रिकेटरों को इस खबर से झटका लग सकता है जो युवराज की राह पर चलते हुए विदेशी टी20 लीग में खेलने के सपने संजो रहे हैं। 

युवराज के अलावा किसी और नहीं मिलेगी विदेश में खेलने की  एनओसी

दरअसल, प्रशासकों की समिति (सीओए) ने स्पष्ट किया है कि युवराज को विदेशी लीग में खेलने के लिए दी गई एनओएसी एक अपवाद है और अब वह किसी और भारतीय खिलाड़ी को ऐसी कोई इजाजत देने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, सीओए के एक सदस्य ने पुष्टि कहा, 'युवराज का मामला अलग है, वह अपवाद है। हम वर्तमान में किसी और खिलाड़ी को विदेश में खेलने के लिए एनओसी देने पर विचार नहीं कर रहे हैं। हमने हाल ही में इस पर चर्चा की, लेकिन हमें इस पर किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं महसूस हुई।'

सीओए के इस कदम पर बीसीसीआई अधिकारियों ने हैरानी जताई है और कहा कि नीति में निरंतरता होनी चाहिए और एक खिलाड़ी को एनओसी देने के बाद दृष्टिकोण बदलना नहीं चाहिए।

एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'निरंतरता नाम की भी कोई चीज होती है, लेकिन इस बोर्ड के वर्तमान प्रशासन में ये नहीं है। खिलाड़ियों और उनके करियर के मामले में मनमाने फैसले करना सही नहीं है।' 

उन्होंने कहा, 'ऐसे कुछ पूर्व खिलाड़ी हो सकते हैं जो अब भारतीय टीम की योजनाओं में शामिल नहीं है, जिन्होंने रिटायरमेंट लेकर टी20 लीग में खेलने के बारे में सोचा होगा, अचानक लिया ये यू-टर्न उनके साथ अन्याय है।'

बीसीसीआई अब तक अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की इजाजत देने से बचता रहा है, लेकिन युवराज के मामले में उसका ऐसा करना एक अपवाद है। बीसीसीआई अधिकारी पूछ रहे हैं कि सवाल ये है कि सीओए ने ऐसा क्यों किया? 

Open in app