विराट कोहली के बराबर पहुंचे यशस्वी जायसवाल, पांचवें टेस्ट में किंग और सुनील गावस्कर से आगे निकलने का मौका

जायसवाल ने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन कोहली के 655 रनों की बराबरी की। विराट ने 2016 की घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 109.16 की औसत से 655 रन बनाए थे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 27, 2024 11:25 AM2024-02-27T11:25:56+5:302024-02-27T11:27:36+5:30

Yashasvi Jaiswal reached equal to Virat Kohli India vs England | विराट कोहली के बराबर पहुंचे यशस्वी जायसवाल, पांचवें टेस्ट में किंग और सुनील गावस्कर से आगे निकलने का मौका

विराट कोहली के बराबर पहुंचे यशस्वी जायसवाल

googleNewsNext
Highlightsसलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बल्ले से धूम मचा रहे हैं 4 मुकाबलों में यशस्वी ने 93.57 की औसत से 655 रन बनाए हैंउन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है

Yashasvi Jaiswal India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बल्ले से धूम मचा रहे हैं। अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में यशस्वी ने 93.57 की औसत से 655 रन बनाए हैं। यशस्वी अब तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ही वह घरेलू टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।  उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यशस्वी जायसवाल के पास अब कोहली से आगे निकलने का मौका भी है।

जायसवाल ने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन कोहली के 655 रनों की बराबरी की। विराट ने 2016 की घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 109.16 की औसत से 655 रन बनाए थे। विराट कोहली ने पने करियर में एक टेस्ट श्रृंखला में 600 से अधिक रन तीन बार बनाए हैं। उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में 610 रन, 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में 655 रन और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में घरेलू श्रृंखला में 692 रन बनाए थे। अब जायसवाल के पास कोहली से आगे निकलने का मौका है और वह धर्मशाला में पांचवें टेस्ट के दौरान ये कारनामा कर सकते हैं।

इससे पहले एक टेस्ट श्रृंखला में 600 रन बनाने के मामले में  यशस्वी जायसवाल ने भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और दिलीप सरदेसाई की बराबरी की थी।  जायसवाल ने मौजूदा सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट में दो दोहरे शतक जमाये हैं। गावस्कर ने 1970-71 की इस सीरीज में  चार शतक और तीन अर्धशतकों से 774 रन बनाए थे। हालांकि इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए यशस्वी को धर्मशाला में एक बड़े शतक की जरूरत होगी। यशस्वी जायसवाल जिस फार्म में हैं उनके लिए ये कोई मुश्किल काम भी नहीं है। 

Open in app