WTC final: 18 महीनों के बाद टेस्ट टीम में वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौके का फायदा उठाएंगे रहाणे, गांगुली ने कहा-हमेशा भारत के लिए एक अच्छे खिलाड़ी रहे

WTC final: अजिंक्य रहाणे की भारतीय टीम में वापसी की सराहना करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई कि यह अनुभवी बल्लेबाज अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में मौके का फायदा उठायेगा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 6, 2023 02:17 PM2023-05-06T14:17:58+5:302023-05-06T14:19:40+5:30

WTC final Sourav Ganguly says I have always liked Ajinkya Rahane, he will make most of Test recall Return Indian Test team after 18 months good player for India | WTC final: 18 महीनों के बाद टेस्ट टीम में वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौके का फायदा उठाएंगे रहाणे, गांगुली ने कहा-हमेशा भारत के लिए एक अच्छे खिलाड़ी रहे

डब्ल्यूटीसी फाइनल सात से 11 जून तक लंदन के ओवल में होना है।

googleNewsNext
Highlightsजनवरी 2022 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद रहाणे को टेस्ट टीम से हटा दिया गया था। मौजूदा आईपीएल की छह पारियों में 44.80 के औसत और 189 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 224 रन बनाए हैं।डब्ल्यूटीसी फाइनल सात से 11 जून तक लंदन के ओवल में होना है।

WTC final: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अजिंक्य रहाणे का समर्थन किया है। जून में होने वाली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अवसर का लाभ उठाएंगे। गांगुली ने कहा कि रहाणे को ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलेंगे। स्टार बल्लेबाज पर निर्भर करता है कि वह इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाए।

जनवरी 2022 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद रहाणे को टेस्ट टीम से हटा दिया गया था। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की चोट के कारण और पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए अपने अच्छे घरेलू फॉर्म में प्रदर्शन के आधार पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले टीम में वापसी करने में मदद की।

वरिष्ठ चयन समिति ने रहाणे को 15 सदस्यीय टीम में चुना, जो 7 जून से लंदन में शुरू होने वाले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। गांगुली ने कहा, "मैंने उन्हें हमेशा पसंद किया है। वह हमेशा भारत के लिए एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं।" अवसर हर दिन नहीं आते हैं और अगर फाइनल के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिलता है, तो वह इसका पूरा फायदा उठाएंगे। इसलिए, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"

मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के दम पर 34 वर्षीय रहाणे ने 18 महीनों के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है। डब्ल्यूटीसी फाइनल सात से 11 जून तक लंदन के ओवल में होना है। भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मैंने उन्हें हमेशा पसंद किया है। वह हमेशा भारत के लिए एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं।’’

चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज ने मौजूदा आईपीएल की छह पारियों में 44.80 के औसत और 189 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 224 रन बनाए हैं। गांगुली ने कहा, ‘‘अवसर रोज नहीं आते हैं और अगर उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान अंतिम एकादश में शामिल होने का मौका मिलता है तो वह इसका पूरा फायदा उठाएंगे इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’’

गांगुली ने भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की चोट को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया क्योंकि जांघ की सर्जरी के कारण वह मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है, मैंने पढ़ा है कि यह एक चोट है जो उसे आईपीएल के साथ-साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल से भी बाहर रखेगी। केवल फिजियो ही बता सकते हैं कि चोट की स्थिति कैसी है। चोटें खेल का हिस्सा हैं।’’

गांगुली ने कहा, ‘‘ये लड़के पूरे साल खेलते रहते हैं इसलिए चोटें लगेंगी। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर ने कहा कि उन्होंने आईपीएल में प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच मैच में हमने तीन जीत हासिल की है। अभी हमें पांच और मैच खेलने हैं, यह हो सकता है कि हम पांचों मैच जीतें।’’

Open in app