World Cup: जीत के बावजूद भी परेशान हैं न्यूजीलैंड के कप्तान, बताया- आगे के मैचों में क्या करना होगा खास

न्यूजीलैड ने लंदन में खेले गए अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को दो विकेट से हराया था।

By भाषा | Published: June 6, 2019 05:05 PM2019-06-06T17:05:22+5:302019-06-06T17:05:22+5:30

World Cup 2019: We need to address soft dismissals, says Kane Williamson | World Cup: जीत के बावजूद भी परेशान हैं न्यूजीलैंड के कप्तान, बताया- आगे के मैचों में क्या करना होगा खास

World Cup: जीत के बावजूद भी परेशान हैं न्यूजीलैंड के कप्तान, बताया- आगे के मैचों में क्या करना होगा खास

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दो विकेट से हराया।न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।बांग्लादेश की दो मैचों में यह पहली हार थी।

लंदन, छह जून। बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना शाट्स की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ हार से बाल बाल बचे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने बल्लेबाजों से अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलने के लिये कहा। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दो विकेट से हराया।

विलियमसन ने जीत के बाद कहा, ‘‘जीतकर अच्छा लग रहा है, लेकिन पहली पारी जबर्दस्त थी। दोनों टीमों की फील्डिंग बेहतरीन रही। हमें लगा कि 250 का स्कोर प्रतिस्पर्धी होगा। हमें बस विकेट बचाकर रखने होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बल्ले से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हमें आसानी से विकेट गंवाने से बाज आना होगा।’’

अपने 400वें मैच में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले रॉस टेलर, विलियमसन और जिम्मी नीशाम रन आउट होने से बचे। टेलर ने कहा, ‘‘हम खुशकिस्मत रहे कि बाल बाल बचे। खेल में यह सब होता रहता है । मुझे केन के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है और तकदीर ने भी हमारा साथ दिया। दबाव के बावजूद जीतकर अच्छा लग रहा है। इस तरह का दबाव आगे भी देखने को मिलेगा।’’

Open in app