विश्व कप से पहले फिट हो जाएंगे रबाडा, स्टेन और एनगिडी पर संशय बरकरार

पीठ में दर्द की शिकायत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने एहतियात के तौर पर उन्हें आईपीएल के बीच में ही स्वदेश वापस बुला लिया था। विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम 30 मई को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि टीम पांच जून को आपने तीसरे मुकाबले में भारत से भिड़ेगी। टूर्नामेंट में यह भारत का पहला मैच होगा।

By भाषा | Published: May 12, 2019 08:03 PM2019-05-12T20:03:50+5:302019-05-12T20:03:50+5:30

World Cup 2019: Rabada to be fit for South Africa’s opener against India; Steyn, Ngidi doubtful | विश्व कप से पहले फिट हो जाएंगे रबाडा, स्टेन और एनगिडी पर संशय बरकरार

विश्व कप से पहले फिट हो जाएंगे रबाडा, स्टेन और एनगिडी पर संशय बरकरार

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के चिकित्सक मोहम्मद मूसाजी को उम्मीद है कि तेज गेंदबाज कासिगो रबाडा इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए रबाडा ने सत्र में सबसे अधिक (फाइनल मुकाबले से पहले) 25 विकेट चटकाए है।

पीठ में दर्द की शिकायत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने एहतियात के तौर पर उन्हें आईपीएल के बीच में ही स्वदेश वापस बुला लिया था। विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम 30 मई को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि टीम पांच जून को आपने तीसरे मुकाबले में भारत से भिड़ेगी। टूर्नामेंट में यह भारत का पहला मैच होगा।

मूसाजी ने कहा रबाडा तीन सप्ताह में पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और उनका रिहैबिलिटेशन सही तरीके से चल रहा है। मूसाजी ने कहा, ‘‘ रबाडा को चोट से उबरने में दो से तीन सप्ताह का समय लगेगा और हमें उम्मीद है कि वह विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। इससे पहले भी वह पीठ में दर्द की शिकायत के बाद टीम से बाहर रह चुके है इसलिए हम उनकी वापसी को लेकर सावधानी बरत रहे है। ’’ स्टेन और एनगिडी की फिटनेस के बारे में हालांकि अभी कुछ साफ नहीं है लेकिन दोनों के टीम के साथ इंग्लैंड जाने की संभावना है।

Open in app