Cricket World cup 2019 Team Pakistan Full Schedule: जानिए कब खेले जाएंगे पाकिस्तान के मुकाबले, क्या है पूरी टीम

Cricket World cup 2019 Team Pakistan Full Schedule: पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच भारत के खिलाफ 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 16, 2019 8:58 AM

Open in App

Cricket World cup 2019 Team Pakistan Full Schedule: विश्व कप-2019 में पाकिस्तान के मिशन की शुरुआत 31 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम से होगी। साल 1992 में खिताब अपने नाम कर चुकी ये टीम फिर से इतिहास दोहराने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच भारत के खिलाफ 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।

पाकिस्तान की कमान सरफराज अहमद के हाथों में है। इस टीम की मजबूती इमाम उल हक, बाबर आजम, हसन अली, मोहम्मद आमिर, शोएब मलिक, यासिर शाह जैसे खिलाड़ी हैं, जिनके दम पाकिस्तान दूसरी टीमों को कड़ी टक्कर दे सकता है।

पाकिस्तान के मुकाबले:

31 मई, शुक्रवार: वेस्टइंडीज वर्सेज पाकिस्तान, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम (दोपहर 3:00 बजे)

3 जून, सोमवार: इंग्लैंड वर्सेज पाकिस्तान, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम (दोपहर 3:00 बजे)

7 जून, शुक्रवार: पाकिस्तान वर्सेज श्रीलंका,काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल (दोपहर 3:00 बजे)

12 जून, बुधवार: ऑस्ट्रेलिया वर्सेज पाकिस्तान, द कूपर असोसिएट काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन (दोपहर 3:00 बजे)

16 जून, रविवार: भारत वर्सेज पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर (दोपहर 3:00 बजे)

23 जून, रविवार: पाकिस्तान वर्सेज साउथ अफ्रीका, लॉर्ड्स, लंदन (दोपहर 3:00 बजे)

26 जून, बुधवार: न्यूजीलैंड वर्सेज पाकिस्तान, एजबेस्टन, बर्मिंगम (दोपहर 3:00 बजे)

29 जून, शनिवार: पाकिस्तान वर्सेज अफगानिस्तान, हेडिंग्ले, लीड्स (दोपहर 3:00 बजे)

5 जुलाई, शुक्रवार: पाकिस्तान वर्सेज बांग्लादेश, लॉर्ड्स, लंदन (दोपहर 3:00 बजे)

9 जुलाई, मंगलवार: TBC Vs TBC, पहला सेमीफाइनल (1 वर्सेज 4), ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर (दोपहर 3:00 बजे)

11 जुलाई, गुरुवार: TBC Vs TBC, दूसरा सेमीफाइनल (2 वर्सेज 3), एजबेस्टन, बर्मिंगम (दोपहर 3:00 बजे)

14 जुलाई, रविवार: TBC Vs TBC - फाइनल, लॉर्ड्स, लंदन (दोपहर 3:00 बजे)

पाकिस्तान की टीम: सरफराज अहमद (कप्तान), आबिद अली, आसिफ अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, जुनैद खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, शोएब मलिक, उस्मान शिनवारी, यासिर शाह।

टॅग्स :आईसीसीआईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या