World Cup 2019: इस दिन बांग्लादेश पेश करेगी चुनौती, जानिए क्या है पूरी टीम

World cup 2019 Bangladesh Team Full schedule: बांग्लादेश ने साल 1999 में पहली बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। इस दौरान टीम ग्रुप स्टेज तक ही सीमित रही। इसके बाद साल 2003 में भी बांग्लादेश का यही हश्र रहा। इस दौरान बांग्लादेश 6 में से एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 20, 2019 06:22 AM2019-05-20T06:22:04+5:302019-05-20T13:00:44+5:30

World cup 2019 Bangladesh Team Full schedule pdf, squads, time table, match stadium venue list in Hindi | World Cup 2019: इस दिन बांग्लादेश पेश करेगी चुनौती, जानिए क्या है पूरी टीम

World Cup 2019: इस दिन बांग्लादेश पेश करेगी चुनौती, जानिए क्या है पूरी टीम

googleNewsNext

विश्व कप-2019 में बांग्लादेश की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। वर्ल्ड कप में इस टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो बांग्लादेश ने 33 में से 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 20 में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

बांग्लादेश ने साल 1999 में पहली बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। इस दौरान टीम ग्रुप स्टेज तक ही सीमित रही। इसके बाद साल 2003 में भी बांग्लादेश का यही हश्र रहा। इस दौरान बांग्लादेश 6 में से एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी।

साल 2007 में भारत को विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखाने वाली इस टीम ने सुपर-8 तक जगह बनाई। वहीं 2011 में ग्रुप स्टेज, जबकि 2015 में क्वार्टर फाइनल तक ये टीम पहुंच चुकी है।

बांग्लादेश का पूरा शेड्यूल:

2 जून, रविवार: साउथ अफ्रीका वर्सेज बांग्लादेश, केनिंग्टन ओवल, लंदन (दोपहर 3:00 बजे)

5 जून, बुधवार: बांग्लादेश वर्सेज न्यूजीलैंड, केनिंग्टन ओवल, लंदन (शाम 6:00 बजे)

8 जून, शनिवार: इंग्लैंड वर्सेज बांग्लादेश, सोफिया गार्डंस, कार्डिफ (दोपहर 3:00 बजे)

11 जून, मंगलवार: बांग्लादेश वर्सेज श्रीलंका, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल    (दोपहर 3:00 बजे)

17 जून, सोमवार: वेस्टइंडीज वर्सेज बांग्लादेश, द कूपर असोसिएट काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन (दोपहर 3:00 बजे)

20 जून, गुरुवार: ऑस्ट्रेलिया वर्सेज बांग्लादेश, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम (दोपहर 3:00 बजे)

24 जून, सोमवार: बांग्लादेश वर्सेज अफगानिस्तान, रोज बोल, साउथहैम्पटन (दोपहर 3:00 बजे)

2 जुलाई, मंगलवार: बांग्लादेश वर्सेज भारत, एजबेस्टन, बर्मिंगम (दोपहर 3:00 बजे)

5 जुलाई, शुक्रवार: पाकिस्तान वर्सेज बांग्लादेश, लॉर्ड्स, लंदन (दोपहर 3:00 बजे)

9 जुलाई, मंगलवार: TBC Vs TBC, पहला सेमीफाइनल (1 वर्सेज 4), ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर (दोपहर 3:00 बजे)

11 जुलाई, गुरुवार: TBC Vs TBC, दूसरा सेमीफाइनल (2 वर्सेज 3), एजबेस्टन, बर्मिंगम (दोपहर 3:00 बजे)

14 जुलाई, रविवार: TBC Vs TBC - फाइनल, लॉर्ड्स, लंदन (दोपहर 3:00 बजे)

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदउल्लाह, मुश्फिकुर रहीम, शाकिल अल हसन (उपकप्तान), सौम्य सरकार, लिटन दास, सब्बीर रहमान, मेहंदी हसन मिजार्, मोहम्मद मिथुन, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, अबु जायेद। 

Open in app