World cup 2019 Team Australia Full Schedule: इस दिन खेले जाएंगे ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले, जानिए क्या है टीम

World cup 2019 Team Australia Full Schedule: ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमों की चुनौती होगी। विश्व कप 2019 शुरू होने से पहले टीमों के बीच 10 अभ्यास मैच (वॉर्म-अप मुकाबले) खेले जाएंगे। ये मैच 24 से 28 मई के बीच खेले जाने हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 14, 2019 7:24 AM

Open in App

World cup 2019 Team Australia Full Schedule: वर्ल्ड कप-2019 की शुरुआत 30 मई से होने जा रही है। 5 बार खिताब अपने नाम करने वाली ये टीम स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी के काफी जोश में है। ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मुकाबला 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ ब्रिस्टल में खेलना है। 

ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमों की चुनौती होगी। विश्व कप 2019 शुरू होने से पहले टीमों के बीच 10 अभ्यास मैच (वॉर्म-अप मुकाबले) खेले जाएंगे। ये मैच 24 से 28 मई के बीच खेले जाने हैं।

ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल:

1 जून, शनिवार: अफगानिस्तान वर्सेज ऑस्ट्रेलिया, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल (शाम 6:00 बजे)

6 जून, गुरुवार: ऑस्ट्रेलिया वर्सेज वेस्टइंडीज, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम (दोपहर 3:00 बजे)

9 जून, रविवार: भारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया, केनिंग्टन ओवल, लंदन (दोपहर 3:00 बजे)

12 जून, बुधवार: ऑस्ट्रेलिया वर्सेज पाकिस्तान, द कूपर असोसिएट काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन (दोपहर 3:00 बजे)

15 जून, शनिवार: श्रीलंका वर्सेज ऑस्ट्रेलिया, केनिंग्टन ओवल, लंदन (दोपहर 3:00 बजे)

20 जून, गुरुवार: ऑस्ट्रेलिया वर्सेज बांग्लादेश, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम (दोपहर 3:00 बजे)

25 जून, मंगलवार: इंग्लैंड वर्सेज ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, लंदन (दोपहर 3:00 बजे)

29 जून, शनिवार: न्यूजीलैंड वर्सेज ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, लंदन (शाम 6:00 बजे)

6 जुलाई, शनिवार: ऑस्ट्रेलिया वर्सेज साउथ अफ्रीका, ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर (शाम 6:00 बजे)

9 जुलाई, मंगलवार: TBC Vs TBC, पहला सेमीफाइनल (1 वर्सेज 4), ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर (दोपहर 3:00 बजे)

11 जुलाई, गुरुवार: TBC Vs TBC, दूसरा सेमीफाइनल (2 वर्सेज 3), एजबेस्टन, बर्मिंगम (दोपहर 3:00 बजे)

14 जुलाई, रविवार: TBC Vs TBC - फाइनल, लॉर्ड्स, लंदन (दोपहर 3:00 बजे)

ऑस्ट्रेलिया की टीम: एरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडॉफ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।

टॅग्स :आईसीसीआईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलियाक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट ग्राउंडक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या