World Cup 2019: बाबर आजम का शतक बेकार, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को प्रैक्टिस मैच में पीटा

World Cup 2019: विश्व कप-2019 से पहले पाकिस्तान की कमजोर एक बार फिर से उबर कर सामने आ गई है। अफगानिस्तान ने ब्रिस्टल में 24 मई को अभ्यास मैच में इस टीम को 3 विकेट से शिकस्त दे दी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 25, 2019 11:21 AM

Open in App

आईसीसी विश्व कप में अफगानिस्तान क्या कर सकती है, उसने इस बात की झलक शुक्रवार को पाकिस्तान को अभ्यास मैच में तीन विकेट से हराकर दे दी। विश्व कप-2019 से पहले पाकिस्तान की कमजोर एक बार फिर से उबर कर सामने आ गई है। अफगानिस्तान ने ब्रिस्टल में 24 मई को अभ्यास मैच में इस टीम को 3 विकेट से शिकस्त दे दी।

अपने पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने दमदार गेंदबाजी के दम पाकिस्तान को 47.5 ओवरों में 262 रनों पर समेट दिया और फिर हसमातुल्लाह शाहिदी की नाबाद 74 रनों की पारी के दम पर 49.4 ओवरों में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक (32) और फखर जमां (19) ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए बाबार आजम ने 108 गेंदों में 112 रन की पारी खेली। उनके अलावा शोएब मलिक ने 44 टीम के खाते में जोड़े। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद नबी को 3, जबकि दवालत जादरान-राशिद खान को 2-2 सफलता हाथ लगी।

अफगानिस्तान की ओर से हशरुतुल्लाह शाहिदी ने अपनी नाबाद पारी में 102 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए। उनके अलावा हजरतुल्लाह जाजई ने 28 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेल टीम को तेज शुरुआत दी। उन्होंने मोहम्मद शाहजाद के साथ पहले विकेट के लिए 11.1 ओवरों में 80 रन जोड़े। शाहजाद 23 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। मोहम्मद नबी ने 41 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 34 रन बनाए। वहीं रहमत शाह ने 32 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज को 3, जबकि इमाद वसीम को 2 सफलता हाथ लगी।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्डअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या