Women's T20 WC 2020 Final, INDW vs AUSW, Dream11 Prediction, Team, Playing XI: खिताबी मुकाबले में जानिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता टीम में मौका

Women's T20 WC 2020 Final, INDW vs AUSW, Dream11 Prediction, Team, Playing XI: भारतीय टीम इससे पहले तक अब तक तीन बार 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन फाइनल तक का सफर कभी पूरा नहीं कर सकी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 8, 2020 07:17 AM2020-03-08T07:17:40+5:302020-03-08T07:17:40+5:30

Women's T20 WC 2020 Final, INDW vs AUSW, Dream11 Prediction, Team, Playing XI: | Women's T20 WC 2020 Final, INDW vs AUSW, Dream11 Prediction, Team, Playing XI: खिताबी मुकाबले में जानिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता टीम में मौका

Women's T20 WC 2020 Final, INDW vs AUSW, Dream11 Prediction, Team, Playing XI: खिताबी मुकाबले में जानिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता टीम में मौका

googleNewsNext
Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला आज।पहली बार टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम।शेफाली वर्मा पर होंगी पूरे देश की निगाहें।

ICC Womens T20 World Cup 2020 में 8 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया इस खिताबी मैच को जीतकर पहली बार टी20 खिताब अपने नाम करने उतरेगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है और खिताब के लिए उसका सामना एक ऐसी टीम से होने जा रहा है, जो चार बार चैंपियन रह चुकी हैं और साथ ही 2009 में सेमीफाइनलिस्ट और 2016 में उपविजेता भी रह चुकी हैं।

भारतीय टीम इससे पहले तक अब तक तीन बार 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया ने विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज भारतीय टीम से 31 मैचों में 26 मैच जीते हैं।

हाल के समय में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है और उसने टी-20 विश्व कप 2020 संस्करण के पहले मैच में ही ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दे चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े मैच के दबाव से निपटने में काफी माहिर है। लेकिन भारत भी पहले मैच की जीत से आत्मविश्वास से लबरेज होगा।

टीमें: 

भारत:हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया, राधा यादव, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष।

ऑस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान) राचेल हेन्स, मेगन स्कट, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिन्स, बेथ मूनी, निकोला कैरी, एशलीग गार्डनर, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, एरिन बर्न्स, मौली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड।

फाइनल मैच मेलबर्न में भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 12 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले को Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर अंग्रेजी, जबकि Star Sports 1 और Star Sports 1 हिंदी HD पर मैच को हिन्दी में लाइव देखा जा सकता है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्या हो सकती है फाइनल मैच में प्लेइंग इलेवन?

भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, तान्या भाटिया, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), जेस जोनासेन, एशलीग गार्डनर, राचेल हेन्स, निकोला कैरी, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, डेलिसा किमिन्स, मेगन स्कट।

Open in app