Women's T20 Challenge: महिला टी20 चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट 23 मई से, प्रत्येक टीम में 16 खिलाड़ी, ये संभालेंगी कमान, जानें क्या है टीम का नाम, मैच शेयडूल

Women's T20 Challenge 2022: स्टार भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा को 23 मई से पुणे में होने वाले महिला टी20 चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सोमवार को तीन टीम का कप्तान बनाया गया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 16, 2022 04:39 PM2022-05-16T16:39:43+5:302022-05-16T16:49:31+5:30

Women's T20 Challenge 2022 May 23 to May 28 in Pune capt Harmanpreet Kaur Smriti Mandhana Deepti Sharma Trailblazers vs Supernovas vs Velocity | Women's T20 Challenge: महिला टी20 चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट 23 मई से, प्रत्येक टीम में 16 खिलाड़ी, ये संभालेंगी कमान, जानें क्या है टीम का नाम, मैच शेयडूल

टूर्नामेंट में 12 विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी।

googleNewsNext
Highlightsस्नेह राणा वेलोसिटी की उपकप्तान होंगी। झूलन गोस्वामी और मिताली राज किसी टीम की हिस्सा नहीं हैं।पिछला टूर्नामेंट 2020 में हुआ था जिसे ट्रेलब्लेजर्स ने जीता था।

Women's T20 Challenge 2022: महिला टी20 चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट 23 से 28 मई तक पुणे में आयोजित किया जाएगा। मिताली राज की जगह दीप्ति शर्मा को वेलोसिटी की कमान सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रत्येक टीम में 16 खिलाड़ियों को जगह दी है।

स्टार भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर को ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज की कमान दी गई है। इस महीने की शुरुआत में रेलवे को अपना दसवां टी20 खिताब दिलाने वाली स्नेह राणा वेलोसिटी की उपकप्तान होंगी। झूलन गोस्वामी और मिताली राज किसी टीम की हिस्सा नहीं हैं।

Women's T20 Challenge: मैच शेयडूल-

23 मई - ट्रेलब्लेजर्स बनाम सुपरनोवाज

24 मई - सुपरनोवाज बनाम वेलोसिटी

26 मई - वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेजर्स

28 मई - फाइनल।

पिछला टूर्नामेंट 2020 में हुआ था जिसे ट्रेलब्लेजर्स ने जीता था। अनुभवी भारतीय क्रिकेटर मिताली राज, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे को किसी टीम में जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि दिग्गज खिलाड़ियों मिताली और झूलन को आराम दिया गया है।

इन दोनों खिलाड़ियों के इस साल की शुरुआत में हुए विश्व कप के बाद संन्यास लेने की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने अब तक अपने भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘मिताली और झूलन दोनों को आराम दिया गया है।’’ इस प्रदर्शनी टूर्नामेंट में 12 विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी जिसमें दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट और दुनिया की नंबर एक गेंदबाज सोफी एकलेस्टोन भी शामिल हैं। थाईलैंड की नथाकेन चेनतम दूसरी बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली आस्ट्रेलिया की एकमात्र खिलाड़ी लेग स्पिनर एलेना किंग हैं जबकि इंग्लैंड की खिलाड़ियों में एकलेस्टोन के अलावा सोफिया डंकले और केट क्रॉस भी शामिल है। बांग्लादेश की सलमा खातून और शरमिन अख्तर को भी चुना गया है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली वेस्टइंडीज की खिलाड़ी डिएंड्रा डोटिन और हेली मैथ्यूज हैं।

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सुने लुस और वोलवार्ट क्रमश: सुपरनोवाज और वेलोसिटी का प्रतिनिधित्व करेंगी। हाल में संपन्न सीनियर महिला टी20 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। टूर्नामेंट की सबसे सफल बल्लेबाज केपी नवगिरे और सबसे सफल गेंदबाज आरती केदार वेलोसिटी के लिए खेलेंगी। आगामी सत्र संभवत: महिला चैलेंज का अंतिम टूर्नामेंट होगा क्योंकि बीसीसीआई अगले साल से पूर्ण महिला आईपीएल के आयोजन की योजना बना रहा है।

टीम इस प्रकार हैं:

सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, एलेना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डोटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्रकार, प्रिया पूनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस और मानसी जोशी।

ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, हेली मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शरमिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मलिक और एसबी पोखरकर।

वेलोसिटी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शेफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, केपी नवगिरे, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लॉरा वोलवार्ट, माया सोनवणे, नथाकेन चेनतम , राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यस्तिका भाटिया और प्रणवी चंद्रा। 

Open in app