Women's T20 Challenge 2022: सोलापुर की किरण नवगिरे ने किया कमाल, महिला टी20 चैलेंज में सबसे तेज अर्धशतक, 34 गेंद, 69 रन, 5 चौके और 5 छक्के, जानें कौन हैं...

Women's T20 Challenge 2022: वेलोसिटी ने महिला टी20 चैलेंज मुकाबले में गत चैम्पियन ट्रेलब्लेजर्स से 16 रन हारने के बावजूद बेहतर रन रेट से 28 मई को होने वाले फाइनल के लिये क्वालीफाई किया, जिसमें उसका सामना सुपरनोवाज से होगा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 26, 2022 11:33 PM2022-05-26T23:33:26+5:302022-05-26T23:43:26+5:30

Women's T20 Challenge 2022 Maharashtra solapur Kiran Navgire 25 balls fastest fifty history Womens T20 Challeng | Women's T20 Challenge 2022: सोलापुर की किरण नवगिरे ने किया कमाल, महिला टी20 चैलेंज में सबसे तेज अर्धशतक, 34 गेंद, 69 रन, 5 चौके और 5 छक्के, जानें कौन हैं...

पारी के दौरान 34 गेंद में 69 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।

googleNewsNext
Highlightsकिरण नवगिरे ने महिला टी20 चैलेंज मुकाबले में इतिहास कायम कर दिया।मात्र 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। किरण नवगिरे नगालैंड महिला टीम के लिए खेलती हैं।

Women's T20 Challenge 2022: महाराष्ट्र में सोलापुर की आल राउंडर किरण प्रभु नवगिरे ने महिला टी20 चैलेंज मुकाबले में इतिहास कायम कर दिया। मात्र 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पारी के दौरान 34 गेंद में 69 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। 

नवगिरे नागालैंड महिला टीम के लिए खेलती हैं। नागालैंड से खेलते हुए 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद 162 रन बनाए। महिला सीनियर टी20 ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है। पिता जी किसान हैं। नवगिरे का 1995 में जन्म हुआ है। 

सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। नवगिरे ने नागालैंड के लिए 525 रन बनाए। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में अपने पहले गेम में उन्होंने 76 गेंदों में 162 रनों की पारी खेली। टी 20 मैच में 150 से अधिक रन बनाने वाली पहली भारतीय पुरुष या महिला बन गईं।

शुरू में महाराष्ट्र के लिए खेलने वाली नवगिरे ने राज्य की टीम में खेलने के पर्याप्त अवसर प्राप्त करने में विफल रहने के बाद नागालैंड का रुख किया। उनके लगातार प्रदर्शन ने नागालैंड को नॉकआउट में पहुंचाया लेकिन टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही।

वेलोसिटी किरण (34 गेंद, पांच चौके, पांच छक्के) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 174 रन ही बना सकी। पर टीम इस स्कोर से फाइनल में पहुंच गयी क्योंकि उसे फाइनल के लिये क्वालीफाई करने के लिये कम से कम 159 रन बनाने की जरूरत थी।

ट्रेलब्लेजर्स को फाइनल में जगह सुनिश्चित करने के लिये कम से कम 32 या उससे ज्यादा रन से जीत की दरकार थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वेलोसिटी के लिये किरण के अलावा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 29 रन और लौरा वोलवार्ट ने 17 रन का योगदान दिया।

किरण नवगिरे ने छठे ओवर में सलमा खातून पर दो छक्के और एक चौके से टीम के खाते में 18 रन जोड़े। वेलोसिटी ने 10 ओवर में दो विकेट पर 105 रन बना लिये थे जिससे 60 गेंद में उसे 86 रन बनाने की जरूरत थी। किरण नवगिरे ने 14वें ओवर में लगातार छक्के जड़े, उन्होंने पहला छक्का जड़कर से 25 गेंद में चार चौके, चार छक्के से अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

वेलोसिटी ने महिला टी20 चैलेंज मुकाबले में गत चैम्पियन ट्रेलब्लेजर्स से 16 रन हारने के बावजूद बेहतर रन रेट से 28 मई को होने वाले फाइनल के लिये क्वालीफाई किया, जिसमें उसका सामना सुपरनोवाज से होगा। ट्रेलब्लेजर्स के लिये सलामी बल्लेबाज एस मेघना (73 रन) और जेमिमा रॉड्रिग्स (66 रन) के अर्धशतक भी टीम को फाइनल तक पहुंचाने के लिये काम नहीं आ सके।

Open in app