इयान चैपल का बयान, ऑस्ट्रेलियाई दौरे के कार्यक्रम को लेकर अनिश्चितता से भारत को फायदा

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की टिप्पणी क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले की जनवरी 2008 में मंकीगेट मामले के बाद की टिप्पणी से प्रभावित है...

By भाषा | Published: October 25, 2020 05:24 PM2020-10-25T17:24:10+5:302020-10-25T17:24:10+5:30

Will the unpredictability around the Australia tour give India the edge | इयान चैपल का बयान, ऑस्ट्रेलियाई दौरे के कार्यक्रम को लेकर अनिश्चितता से भारत को फायदा

इयान चैपल का बयान, ऑस्ट्रेलियाई दौरे के कार्यक्रम को लेकर अनिश्चितता से भारत को फायदा

googleNewsNext

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के कार्यक्रम और पृथकवास को लेकर अनिश्चितता की स्थिति का मेहमान टीम को फायदा मिल सकता है। इस बहुप्रतीक्षित दौरे के कार्यक्रम को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। कोविड-19 महामारी के कारण मैच जैव सुरक्षित वातावरण में खेले जाएंगे।

चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में लिखा है, ‘‘असल में तैयारियों के इस अंतिम चरण में कार्यक्रम को लेकर अनिश्चितता इस बात की याद दिलाती है कि भारत के इस दौरे से पहले मेहमान टीमों को क्या करना होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो इस अव्यवस्था में भारत लाभ की स्थिति में रहेगा।’’

चैपल ने कहा, ‘‘इस अजीबोगरीब महामारी के दौर में आगामी दौरे को लेकर अराजकता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले की बात याद आती है कि, ‘‘भारतीय अराजकता की स्थिति से अच्छी तरह से पार पाक सकते हैं जबकि आस्ट्रेलियाई इससे परेशान होते हैं।’’

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन टी20, तीन वनडे और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने अभी तक दौरे के लिये टीम का चयन नहीं किया है। चैपल ने कहा, ‘‘दोनों प्रतिद्वंद्वियों को लेकर हर्षा के आकलन को देखते हुए आस्ट्रेलिया को आगामी शृंखला को लेकर सतर्क रहना चाहिए।’’

Open in app