WI vs ENG: इंग्लैंड को एशेज में करारी शिकस्त के बाद भी राहत नहीं, वेस्टइंडीज ने नौ विकेट से हराया, जेसन होल्डर ने 7 रन देकर 4 विकेट लिए

WI vs ENG: इंग्लैंड को एशेज में करारी शिकस्त के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नौ विकेट की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 23, 2022 01:28 PM2022-01-23T13:28:19+5:302022-01-23T13:29:59+5:30

WI vs ENG West Indies won by 9 wkts Jason Holder 7 runs and 4 wickets vs England, 1st T20 | WI vs ENG: इंग्लैंड को एशेज में करारी शिकस्त के बाद भी राहत नहीं, वेस्टइंडीज ने नौ विकेट से हराया, जेसन होल्डर ने 7 रन देकर 4 विकेट लिए

आस्ट्रेलिया में टीम का लचर प्रदर्शन यहां कैरेबिया में पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में भी जारी रहा।

googleNewsNext
Highlightsहोल्डर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। 55 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी की।

WI vs ENG: वेस्टइंडीज के तेज बॉलर जेसन होल्डर ने कमाल का प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहले टी-20 मैच में 9 विकेट से मात दे दी। जेसन होल्डर ने 3.4 ओवर में एक मेडन रखते हुए 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। होल्डर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 

वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (नाबाद 52) के अर्धशतक की बदौलत 17 गेंद शेष रहते हुए एक विकेट पर 104 रन बनाकर नौ विकेट की आसान जीत दर्ज की। किंग ने 49 गेंदों में नाबाद 52 रनों की पारी खेली और वेस्टइंडीज ने 17.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा पूरा कर लिया।

होल्डर ने अपने 3.4 ओवरों में 4/7 के आंकड़े दर्ज किए। होल्डर ने मैच के दूसरे ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट लिए और फिर अपने अगले ओवर में मेडन फेंकी। पावरप्ले के अंत में इंग्लैंड का स्कोर 26/4 था। सलामी बल्लेबाज किंग और शाई होप के साथ 55 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी की।

पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और 10 ओवर में टीम ने 39 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। मेहमान टीम अंतत: 19.4 ओवर में 103 रन पर सिमट गई।असमान उछाल वाली पिच पर टॉसकर हारकर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड ने 10 रन पर तीन और फिर 49 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे।

जिससे आस्ट्रेलिया में टीम का लचर प्रदर्शन यहां कैरेबिया में पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में भी जारी रहा। निचले क्रम के बल्लेबाजों क्रिस जोर्डन और आदिल राशिद ने आठवें विकेट के लिए 36 रन जोड़कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जोर्डन 23 गेंद में 28 रन के साथ टीम के शीर्ष स्कोरर रहे।

राशिद ने 22 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान इयोन मोर्गन (17) और जेम्स विन्स (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। सलामी बल्लेबाज किंग ने इसके बाद 49 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाकर वेस्टइंडीज की आसान जीत का मंच तैयार किया। सलामी बल्लेबाज शाई होप ने 20 जबकि निकोलस पूरन ने नाबाद 27 रन बनाए। दूसरा टी20 रविवार को खेला जाएगा। 

Open in app