WI vs ENG, T-20: रन 428, 40 ओवर, 31 छक्के और 19 चौके, इस टीम ने मारी 20 रन से बाजी, जानें सबकुछ

WI vs ENG, T-20: रोवमैन पॉवेल के 53 गेंद में 107 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 20 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2 . 1 से बढ़त बना ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 27, 2022 01:30 PM2022-01-27T13:30:00+5:302022-01-27T13:31:23+5:30

WI vs ENG, T-20 West Indies won 20 runs Kensington Oval 428 runs 40 overs Rovman Powell, 107 runs, 53 balls, 4 fours, 10 sixes | WI vs ENG, T-20: रन 428, 40 ओवर, 31 छक्के और 19 चौके, इस टीम ने मारी 20 रन से बाजी, जानें सबकुछ

रोवमैन ने 53 बॉल में 107 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 4 चौके शामिल हैं।

googleNewsNext
Highlightsआखिरी दो मैच शनिवार और रविवार को खेले जायेंगे।टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा।वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल ने धमाल कर दिया। 

WI vs ENG, T-20: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को तीसरे टी20 में 20 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली। तीसरे मैच में कई रिकॉर्ड देखने को मिला। 40 ओवर के मैच में 428 रन बने और 31 छक्के लगे। 19 चौके लगे। 

वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल ने धमाल कर दिया। रोवमैन ने 53 बॉल में 107 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 4 चौके शामिल हैं। ओडियन स्मिथ की जगह खेल रहे पॉवेल ने अपनी पारी में 10 छक्के जड़े। उनके शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 224 रन बनाये।

निकोलस पूरन ने 43 गेंद में 70 रन का योगदान दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम नौ विकेट पर 202 रन ही बना सकी। टॉम बेंटोन ने 39 गेंद में 73 रन बनाकर जीत की उम्मीद जगाई थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड को 45 गेंद में 96 रन की जरूरत थी।

अपने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे फिल सॉल्ट ने एक ओवर में 36 रन निकालकर वापसी की कोशिश की। उन्होंने 22 गेंद में 50 रन बनाये लेकिन अर्धशतक पूरा होते ही बोल्ड हो गए। इयोन मोर्गन को मामूली चोट लगने के कारण इंग्लैंड की कप्तानी मोईन अली ने की।

Open in app