WI Vs AUS: क्रिस गेल बने टी20 में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी, 67 रनों की पारी में जड़े 7 छक्के

WI Vs AUS T20: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 में 6 विकेट से हरा दिया है। साथ ही क्रिस गेल ने भी खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

By विनीत कुमार | Published: July 13, 2021 8:28 AM

Open in App
ठळक मुद्देवेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी मात, सीरीज पर कब्जातीसरे टी20 मैच में क्रिस गेल ने 38 गेंदों पर 67 रनों की धमाकेदार पारी खेलीगेल ने अपनी पारी में 7 छक्के और चार चौके जमाए, टी20 में 14 हजार रन पूरे

सेंट लुसिया: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 में हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सेंट लुसिया में सोमवार को खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से मात दी। इसके पहले दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने 56 रनों की जीत हासिल की थी। वहीं पहले मुकाबले में मेजबान ने 18 रनों से कंगारू टीम को मात दी थी।

बहरहाल, तीसरे टी20 मैच के हीरो विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल रहे जिन्होंने 38 गेंदों पर 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली। गेल की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने मिले 142 रनों के लक्ष्य को 14.5 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। गेल ने अपनी इस पारी में 7 छक्के और चार चौके लगाए। गेल के अलावा निकोलस पूरन ने भी 32 रन बनाए और नाबाद रहे।

क्रिस गेल बने दुनिया के पहले 14 हजारी

क्रिस गेल इस मैच में शानदार पारी की बदौलत टी20 में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गेल के लिए ये पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि 2016 के बाद पहली बार टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला है।

गेल ने लगातार तीन छक्के लगाते हुए 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ गेल के नाम टी20 में कुल 14038 रन हो गए हैं। ये रन उन्होंने इस फॉर्मेट में 146.1 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इसमें 22 शतक हैं।

इसके अलावा टी20 में सबसे ज्यादा रनों के मामले में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के ही कीरन पोलार्ड हैं। उनके बल्ले से अभी तक 10,836 रन निकले हैं। टॉप फाइव की लिस्ट में एकमात्र भारतीय विराट कोहली शामिल हैं। वे 9922 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया की तीसरे टी20 में हार

सेंट लुसिया के डेरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैथ्यू वेड (23) और एरॉन फिंज (30) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 4.6 ओवर में 41 रन जोड़े। 

इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। कैरबियाई टीम को इस लक्ष्य को हासिल करने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा। टीम की शुरुआत जरूर खराब रही और 4 रनों पर ही उसे पहला झटका लग गया। हालांकि, इसके बाद क्रिस गेल की पारी ने जीत की राह आसान कर दी। 

टॅग्स :क्रिस गेलटी20क्रिकेट ऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या