कौन हैं रॉब वाल्टर?, गैरी स्टीड की जगह लेंगे, न्यूजीलैंड क्रिकेट में बड़ा बदलाव

स्टीड 2018 से तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड के मुख्य कोच थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस सप्ताह के शुरू में घोषणा की कि वह नए कोच की तलाश कर रहा है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 6, 2025 12:14 IST2025-06-06T12:14:01+5:302025-06-06T12:14:38+5:30

Who is Rob Walter replace Gary Stead big change in New Zealand cricket | कौन हैं रॉब वाल्टर?, गैरी स्टीड की जगह लेंगे, न्यूजीलैंड क्रिकेट में बड़ा बदलाव

file photo

googleNewsNext
Highlightsपिछले साल दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि वह तीनों प्रारूपों के लिए एक कोच को प्राथमिकता देता है।प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ़ के साथ काम करना एक शानदार अवसर है।

वेलिंगटनः न्यूजीलैंड ने गैरी स्टीड के स्थान पर रॉब वाल्टर को अपनी पुरुष क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूपों का कोच नियुक्त किया है। वाल्टर जनवरी 2023 से इस साल अप्रैल तक दक्षिण अफ़्रीका की वनडे और टी20 टीमों के कोच रहे। इससे पहले वह न्यूज़ीलैंड के ओटागो प्रांत और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स एसोसिएशन में पांंच साल तक कोच रहे। वाल्टर के कोच रहते हुए दक्षिण अफ्रीका ने वनडे विश्व कप 2023 और इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल में जगह बनाई थी। यही नहीं उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

स्टीड 2018 से तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड के मुख्य कोच थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस सप्ताह के शुरू में घोषणा की कि वह उनके स्थान पर नए कोच की तलाश कर रहा है। स्टीड ने मार्च में घोषणा की थी कि वह सीमित ओवरों के प्रारूपों में अपनी भूमिका से हट रहे हैं, लेकिन टेस्ट कोच के रूप में बने रहना चाहते हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने हालांकि कहा कि वह तीनों प्रारूपों के लिए एक कोच को प्राथमिकता देता है। वाल्टर ने कहा, ‘‘ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ़ के साथ काम करना एक शानदार अवसर है। यह रोमांचक है, चुनौतीपूर्ण है और बहुत बड़ा अवसर है।’’

Open in app