West Indies vs England: इंग्लैंड की जीत में रोड़ा बने बोनर और होल्डर, 36 ओवर तक बल्लेबाजी, 80 रन की नाबाद साझेदारी, जानें मैन ऑफ द मैच कौन

West Indies vs England: एनक्रुमाह बोनर और जेसन होल्डर ने पहले पारी में भी 79 रन की भागीदारी निभायी थी। 36 ओवर तक टिककर मैच ड्रा करा लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 13, 2022 02:22 PM2022-03-13T14:22:44+5:302022-03-13T14:23:45+5:30

West Indies vs England, 1st Test Draw ENG 311, 349-6 WI 375, 147-4 PLAYER OF THE MATCH Nkrumah Bonner Jason Holder | West Indies vs England: इंग्लैंड की जीत में रोड़ा बने बोनर और होल्डर, 36 ओवर तक बल्लेबाजी, 80 रन की नाबाद साझेदारी, जानें मैन ऑफ द मैच कौन

वेस्टइंडीज ने 67 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे, पर एनक्रुमाह बोनर और जेसन होल्डर ने 36 ओवर तक टिककर उसे मैच ड्रा कराने में मदद की।

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज ने चार विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद पहला टेस्ट ड्रा करा लिया।दूसरी पारी लंच से पहले छह विकेट पर 349 रन पर घोषित कर दी। वेस्टइंडीज को सपाट पिच पर 70 ओवर में जीत के लिये 286 रन का लक्ष्य दिया।

West Indies vs England: वेस्टइंडीज के एनक्रुमाह बोनर और जेसन होल्डर ने कमाल का प्रदर्शन किया। एनक्रुमाह बोनर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। बोनर और होल्डर अंत तक डटे रहे दोनों ने 80 रन की नाबाद साझेदारी की।

एनक्रुमाह बोनर और जेसन होल्डर ने पहले पारी में भी 79 रन की भागीदारी निभायी थी। 36 ओवर तक टिककर मैच ड्रा करा लिया। इंग्लैंड ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अंतिम दिन पारी घोषित करने का फैसला किया, पर वेस्टइंडीज ने चार विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद पहला टेस्ट ड्रा करा लिया।

इग्लैंड ने अंतिम दिन कप्तान जो रूट (109 रन) के 24वें टेस्ट शतक के बाद दूसरी पारी लंच से पहले छह विकेट पर 349 रन पर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को सपाट पिच पर 70 ओवर में जीत के लिये 286 रन का लक्ष्य दिया। वेस्टइंडीज ने 67 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे, पर एनक्रुमाह बोनर और जेसन होल्डर ने 36 ओवर तक टिककर उसे मैच ड्रा कराने में मदद की।

वेस्टइंडीज ने अंत तक चार विकेट पर 147 रन बनाये। बोनर 38 रन और होल्डर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। स्पिनर जैक लीच ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के तीन विकेट झटके। पर इस बीच काफी ड्रामा हुआ। 49वें ओवर में लीच की गेंद होल्डर के पैड पर लगी और उन्होंने अपील की, पर इंग्लैंड ने रिव्यू नहीं लिया।

इंग्लैंड ने अपना अंतिम रिव्यू 53वें ओवर में लिया जब लीच को लगा कि गेंद होल्डर के बल्ले का किनारा छूकर विकेटकीपर के हाथों में गयी है। लेकिन यह रिव्यू खराब हो गया। 58वें ओवर में बोनर को क्रेग ओवरटन की गेंद पर पगबाधा आउट किया गया लेकिन बोनर ने रिव्यू लेने का फैसला किया। जिसके बाद अंपायर का फैसला बदल दिया गया और बोनर नाबाद रहे।

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के पहली पारी के 311 और छह विकेट पर 349 रन की घोषित दूसरी पारी के जवाब में 375 और चार विकेट पर 147 रन बनाये। इंग्लैंड ने सुबह दूसरी पारी एक विकेट पर 217 रन से शुरू की थी। जाक क्रॉली ने रात के स्कोर में चार रन जोड़कर 121 रन बनाये जबकि रूट ने 84 रन की पारी को शतक में तब्दील कर 109 रन बनाये। रूट ने आउट होने के दो ओवर बाद दूसरी पारी घोषित कर दी।

Open in app