West Indies vs Bangladesh, 2nd Test: तीसरे दिन गिरे 14 विकेट, 85 पर 1 और 146 पर 10 विकेट?, इंडीज के 3 खिलाड़ी दोहरे अंक में पहुंचे, राणा की घातक गेंदबाजी, 18 ओवर, 61 रन और 5 विकेट

West Indies vs Bangladesh, 2nd Test: कप्तान मेहदी हसन मीराज की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन 211 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 3, 2024 11:14 AM2024-12-03T11:14:46+5:302024-12-03T11:15:47+5:30

West Indies vs Bangladesh, 2nd Test live 85 par 1 wickets 146 runs 10 wick all out 3 players West Indies reached double digits Nahid Rana 18 overs, 61 runs and 5 wickets | West Indies vs Bangladesh, 2nd Test: तीसरे दिन गिरे 14 विकेट, 85 पर 1 और 146 पर 10 विकेट?, इंडीज के 3 खिलाड़ी दोहरे अंक में पहुंचे, राणा की घातक गेंदबाजी, 18 ओवर, 61 रन और 5 विकेट

file photo

googleNewsNext
Highlightsराणा ने 18 ओवर में 61 रन देकर 5 विकेट निकाले। वेस्टइंडीज के केवल 3 खिलाड़ी दोहरे अंक में पहुंचे। नाहिद राणा ने कमाल की गेंदबाजी की।

West Indies vs Bangladesh, 2nd Test: दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। तीसरे दिन 14 विकेट गिरे। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच मैच रोमांच हो गया है। बांग्लादेश की पहली पारी 164 पर ढेर हो गई थी। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन 85 पर एक विकेट गंवाने वाली टीम 146 पर आउट हो गई। वेस्टइंडीज के केवल 3 खिलाड़ी दोहरे अंक में पहुंचे। नाहिद राणा ने कमाल की गेंदबाजी की और टीम को जीत की राह पर पहुंचाया। राणा ने 18 ओवर में 61 रन देकर 5 विकेट निकाले। राणा की घातक गेंदबाजी और कप्तान मेहदी हसन मीराज की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन 211 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।

राणा ने 61 रन देकर पांच विकेट लिए और वेस्टइंडीज को पहली पारी में 146 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 164 रन बनाए थे और इस तरह से उसने 18 रन की बढ़त हासिल की। राणा ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट हासिल किए। बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 193 रन बनाए थे।

इस तरह से उसकी कुल बढ़त 211 रन की हो गई है। बांग्लादेश ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। कप्तान मेहदी ने 39 गेंद पर 42 जबकि शहादत हुसैन ने 26 गेंद पर 28 रन बनाए। इन दोनों ने केवल 29 गेंद पर 50 रन की साझेदारी की। इससे पहले सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने 46 रन की पारी खेली।

खराब रोशनी के कारण जब तीसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त किया गया तब जाकर अली 29 और ताइजुल इस्लाम नौ रन पर खेल रहे थे। इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी एक विकेट पर 70 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसने अपने अंतिम नौ विकेट 61 रन के अंदर गंवा दिए। वेस्टइंडीज के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे।

इनमें कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 39 और कीसी कार्टी ने 40 रन का योगदान दिया। यह केवल दूसरा अवसर है जबकि बांग्लादेश ने पहली पारी में 200 से कम रन बनाने के बावजूद बढ़त हासिल की। इससे पहले उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में पहली पारी में 192 रन बनाने के बाद 22 रन की बढ़त हासिल की थी।

Open in app