WI vs UGA: 72 गेंद, 10 विकेट, 39 रन, शर्मनाक रिकॉर्ड के बीच जीता वेस्टइंडीज

WI vs UGA: टी-20 विश्व कप में आज भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबला है। रात 8 बजे से आप अपने टीवी पर मैच का लाइव प्रसारण देख सकेंगे।

By धीरज मिश्रा | Published: June 9, 2024 11:17 AM2024-06-09T11:17:51+5:302024-06-09T11:21:19+5:30

West Indies Uganda T20 World Cup 2024 Highlights Guyana Akeal Hosein | WI vs UGA: 72 गेंद, 10 विकेट, 39 रन, शर्मनाक रिकॉर्ड के बीच जीता वेस्टइंडीज

Photo credit twitter

googleNewsNext
Highlightsयुगांडा के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 134 रनों की बड़ी जीत हासिल की हैटी-20 में इस साल वेस्टइंडीज की यह इस साल की लगातार छठी जीत हैयुगांडा की पूरी टीम 12 ओवर की 72 गेंद पर 39 रन पर ऑल आउट हो गई

WI vs UGA: टी-20 विश्व कप में आज भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबला है। रात 8 बजे से आप अपने टीवी पर मैच का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। लेकिन, इस मैच से पहले आपको एक मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां इस विश्व कप में शर्मनाक रिकॉर्ड बना है। दरअसल, टी-20 विश्व कप में 8 जून को वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच मुकाबला हुआ। कमजोर दिख रही युगांडा टीम को वेस्टइंडीज ने बुरी तरह से हराया।

हार भी ऐसी की इसे शर्मनाक ही कहा जा रहा है। युगांडा की पूरी टीम 12 ओवर की 72 गेंदों पर 39 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम में अगर 5 रन एक्सट्रा के हटा लिए जाए तो 35 रनों के भीतर युगांडा के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया। टी-20 में इस साल वेस्टइंडीज की यह इस साल की लगातार छठी जीत है।

मैच पर एक नजर

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम का फैसला भी सही रहा। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बना डाले। युगांडा को 174 रनों का लक्ष्य दिया। पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा के बल्लेबाज पहले ओवर से ही पवेलिन लौटते रहे। पारी के दूसरे ओवर में ही पहला विकेट गिरा। इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। महज 19 रनों के भीतर आधी टीम पवेलियन लौटी। टीम में जुमा मियागी ने सबसे ज्यादा 13 रन बनाए। इसके लिए 20 गेंद खेलनी पड़ी। 

मैच से जुड़ी कुछ रोचक बातें

युगांडा के खिलाफ वेस्टइंडीज की टी-20 में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2014 वर्ल्ड कप में मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 84 रन की जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अकील हुसैन ने लिए। अकील ने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिए। वेस्टइंडीज खिलाड़ी के तौर पर उनका यह बेस्ट प्रदर्शन था। इससे पहले साल 2014 के विश्व कप बांग्लादेश के खिलाफ सैमुअल बद्री ने 15 रन देकर चार विकेट लिए थे।

Open in app