West Indies tour of Australia, 2022: वेस्टइंडीज ने अभ्यास मैच ड्रा कराया, शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे तेजनारायण चार रन बनाए, देखें स्कोर बोर्ड

West Indies tour of Australia, 2022: कैरेबियाई टीम ने मनुका ओवल में दूसरी पारी में चार विकेट पर 114 रन बना लिये थे, जिसके बाद खेल खत्म कर दिया गया। घरेलू टीम ने इससे पहले चार विकेट पर 426 रन पर पारी घोषित की थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 19, 2022 03:12 PM2022-11-19T15:12:47+5:302022-11-19T15:13:37+5:30

West Indies tour of Australia, 2022 NSW/ACT 426-4 d WI 424-9 d & 114-4 Shivnarine Chanderpal's son Tejnarayan Chanderpal scored four runs see score board | West Indies tour of Australia, 2022: वेस्टइंडीज ने अभ्यास मैच ड्रा कराया, शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे तेजनारायण चार रन बनाए, देखें स्कोर बोर्ड

टीम की पहली नौ विकेट पर 424 रन पर घोषित पारी में बल्लेबाजी नहीं की थी। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsन्यू साउथ वेल्स और आस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी संयुक्त एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में ड्रा खेला।वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपाल ने महज चार रन बनाये।टीम की पहली नौ विकेट पर 424 रन पर घोषित पारी में बल्लेबाजी नहीं की थी।

West Indies tour of Australia, 2022: आस्ट्रेलिया के दो टेस्ट के दौरे की तैयारियों में जुटी वेस्टइंडीज ने शनिवार को यहां न्यू साउथ वेल्स और आस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी संयुक्त एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में ड्रा खेला।

न्यू साउथ वेल्स और आस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी संयुक्त एकादशः 426/4

वेस्टइंडीज टीमः 424/9 घोषित और 114/4 

कैरेबियाई टीम ने मनुका ओवल में दूसरी पारी में चार विकेट पर 114 रन बना लिये थे, जिसके बाद खेल खत्म कर दिया गया। घरेलू टीम ने इससे पहले चार विकेट पर 426 रन पर पारी घोषित की थी। वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपाल ने महज चार रन बनाये जबकि उन्होंने टीम की पहली नौ विकेट पर 424 रन पर घोषित पारी में बल्लेबाजी नहीं की थी।

48 टेस्ट के अनुभवी जर्मेन ब्लैकवुड ने पहली पारी में रिटायर होने से पहले 42 रन बनाये थे लेकिन दूसरी पारी में महज एक रन बना सके। वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 77 रन था जिसके बाद रोस्टन चेज (नाबाद 31) और जोशुआ डा सिल्वा (नाबाद 12 रन) ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ ब्लेक मैकडोनल्ड ने नाबाद 177 रन बनाये जबकि तीसरे नंबर के बल्लेबाज ओलिवर डेविस ने महज 106 गेंदों में 115 रन बनाये थे। मेहमान टीम पर्थ में 30 नवंबर से पहला टेस्ट खेलेगी और दूसरा दिन रात्रि टेस्ट एडीलेड में आठ दिसंबर से शुरू होगा। टीम अब अगले बुधवार से प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ चार दिवसीय दिन रात्रि अभ्यास मैच खेलेगी।

Open in app