WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में भी कसा शिकंजा, इंग्लैंड पर दूसरे दिन ली 87 रन की बढ़त

By भाषा | Published: February 02, 2019 12:06 PM

Open in App

नार्थ साउंड, 01 फरवरी: जॉन कैंपबेल अर्धशतक से चूक गये लेकिन क्रेग ब्रेथवेट और शाई होप की पारियों की मदद से वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 4 विकेट पर 272 रन बनाते हुए 87 रन की बढ़त ले ली। 

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 187 रन पर सिमट गयी थी। दिन का खेल खत्म होने के समय डेरेन ब्रावो 33 रन और कप्तान जेसन होल्डर 19 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट लिए जबकि मोईन अली ने 2 विकेट झटके।

वेस्टइंडीज ने सुबह बिना किसी नुकसान के 30 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी और पहले सत्र में केवल कैंपबेल का विकेट गंवाया जिन्होंने 47 रन बनाये। कैंपबेल और ब्रेथवेट ने पहले विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी की। जॉन कैंपवेल (47) के आउट होने के बाद क्रेग ब्रेथवेट ने दूसरे विकेट के लिए शाई होप (44) के साथ 63 रन की साझेदारी की। ब्रेथवेट 49 रन और होप 44 रन बनाकर आउट हुए। 

शिमरोन हेटमायेर 21 रन और शेन डाउरिच 31 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन पहले टेस्ट में नाबाद दोहरा शतक जड़ने वाले कप्तान होल्डर अभी 19 रन बनाकर नाबाद हैं और डेरेन ब्रावो (33) के साथ सातवें विकेट के लिए अब तक 36 रन की अविजित साझेदारी कर चुके हैं। वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट मैच 381 रन से जीता था। पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 77 रन पर आउट हो गई थी और यहां भी उसके बल्लेबाज नहीं चल पाये थे। 

वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच ने फिर चार विकेट चटकाये जबकि शेनोन गैब्रियल ने तीन विकेट लिये। 

(PTI इनपुट्स के साथ)

टॅग्स :वेस्टइंडीजइंग्लैंडटेस्ट क्रिकेटजेसन होल्डर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या