WI vs ENG: 45 रन पर ढेर हुई वेस्टइंडीज टीम, इंग्लैंड ने 137 रन से जोरदार जीत दर्ज करते हुए जीती टी20 सीरीज

West Indies vs England: इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंट किट्स में खेले गए दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 45 रन के स्कोर पर ढेर करते हुए मैच 137 रन से जीता

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 09, 2019 9:48 AM

Open in App
ठळक मुद्देवेस्टइंडीज की टीम दूसरे टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ 45 रन पर सिमटीये टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे कम स्कोर है, रिकॉर्ड नीदरलैंड्स (39) के नाम हैइंग्लैंड ने ये मैच 137 रन से जीतते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज जीती

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को सेंट किट्स में खेले गए टी20  मैच में महज 45 रन पर सिमट गई जो इंटरनेशनल टी20 इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है। जीत के लिए मिले 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड चैंपियन विंडीज टीम महज 11.5 ओवर में ही 45 रन के स्कोर पर सिमट गई। टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम है, जो 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 39 रन पर ऑल आउट हो गई थी। 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन की घातक गेंदबाजी के आगे विंडीज टॉप ऑर्डर ढह गया और इंग्लैंड ने 137 रन से जोरदार जीत दर्ज करते हुए तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। 

क्रिस जोर्डन को खेलना विंडीज टीम के लिए बेहद मुश्किल साबित हुआ और उन्होंने 2 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए मेजबान टीम को 11.5 ओवर में ही 45 रन के स्कोर पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जोर्डन के अलावा इंग्लैंड के लिए डेविड विली, आदिल राशिद और लियाम प्लंकेट ने 2-2 विकेट झटके। वेस्टइंडीज के सिर्फ दो बल्लेबाज शिमरोन हेटमायेर (10) और कार्लोस ब्रेथवेट (10) ही दहाई अंक में पहुंच सके। क्रिस गेल फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।

सैम बिलिंग्स ने खेली 47 गेंदों में 87 रन की जोरदार पारी 

इससे पहले इंग्लैंड ने सैम बिलिंग्स की 47 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 87 रन और जो रूट ने 40 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेलते हुए इंग्लैंड का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन तक पहुंचा दिया।

इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसके 4 विकेट महज 32 रन के स्कोर पर गिर गए थे। लेकिन इसके बाद जो रूट ने सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड की पारी को जमा दिया। 

सैम बिलिंग्स 87 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। लेकिन उन्होंने इससे पहले इस ओवर की पहली पांच गेंदों पर 22 रन ठोक दिए थे। 

टी20 इंटरनेशनल में टीमों का न्यूनतम स्कोर

1.नीदरलैंड्स-39  vs श्रीलंका (2014)2.वेस्टइंडीज-45 vs इंग्लैंड (2019)*3.नेपाल-53 vs आयरलैंड (2015)4.कीनिया-56 vs अफगानिस्तान (2013)5.न्यूजीलैंड-60 vs श्रीलंका (2014) 

टॅग्स :वेस्टइंडीजइंग्लैंडजो रूटटी20क्रिस गेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या