बारबाडोस टेस्ट: पहले दिन बारिश का खलल, वेस्टइंडीज की आधी टीम सस्ते में आउट

West Indies vs Sri Lanka: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट के पहले दिन बनाए 5 विकेट पर 132 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 24, 2018 10:04 AM

Open in App

बारबाडोस, 24 जून: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन शनिवार को 46.3 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बनाए। वर्षा प्रभावित पहले दिन बारिश की वजह से तीन बार खेल रोकना पड़ा और 43.3 ओवर का खेल बर्बाद हुआ। इस डे-नाइट टेस्ट में विंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहले दिन खराब शुरुआत से उबरते हुए 5 विकेट पर 132 रन बनाए।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी विंडीज टीम श्रीलंका की घातक गेंदबाजी के आगे लड़खड़ा गई और उसकी आधी टीम महज 53 रन पर पविलियन लौट गई थी। लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच (60) ने शानदार नाबाद अर्धशतक जड़ा और कप्तान जेसन होल्डर (33*) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 79 रन की जोरदार अविजित साझेदारी की। 

डाउरिच 101 गेंदों में 8 चौके की मदद से 60 रन और होल्डर 70 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं। श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल और कासुन राजिथा ने 2-2 जबकि लाहिरू कुमारा ने एक विकेट लिया।

पढ़ें: दिनेश चांदीमल की बॉल टैम्परिंग के खिलाफ अपील खारिज, विंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट से हुए बाहर

दिनेश चांदीमल पर बॉल टैम्परिंग से लगे बैन के कारण इस मैच में सुरंगा लकमल श्रीलंका की कप्तानी कर रहे हैं। लकमल ने कासुन राजिथा और लाहिरू कुमारा के साथ मिलकर विंडीज टॉप ऑर्डर को टिकने ही नहीं दिया।

विंडीज टीम के दोनों ओपनर क्रेग ब्रेथवेट (2) और ड्वोन स्मिथ (2) 8 के स्कोर तक चलते बने। इन दोनों को ही लकमल ने पविलियन लौटाया। इसी स्कोर पर केरन पावेल (4) को लाहिरू कुमारा ने आउट कर दिया।

पढ़ें: बॉल टैम्परिंग विवाद: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इस खिलाड़ी को श्रीलंकाई टीम की कमान

24 के स्कोर पर शाई होप (11) को राजिथा ने कुसाल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद राजिथा ने रोस्टन चेज (14) को बोल्ड करके वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 53 रन कर दिया।

तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया पहला टेस्ट जीतकर वेस्टइंडीज 1-0 से आगे है।

टॅग्स :वेस्टइंडीज़श्री लंकाटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या