वेस्टइंडीज के तूफान में उड़ा वर्ल्ड इलेवन, चैरिटी टी20 मैच में मिली 72 रन से करारी शिकस्त

West Indies vs World XI: चैरिटी टी20 मैच में वेस्टइंडीज टीम ने वर्ल्ड इलेवन को 72 रन से जोरदार शिकस्त दी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 1, 2018 09:39 AM2018-06-01T09:39:58+5:302018-06-01T09:39:58+5:30

West Indies beat World XI by 72 runs in Charity t20 Match | वेस्टइंडीज के तूफान में उड़ा वर्ल्ड इलेवन, चैरिटी टी20 मैच में मिली 72 रन से करारी शिकस्त

वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड इलेवन को 72 रन से हराया

googleNewsNext

नई दिल्ली, 1 जून: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए चैरिटी टी20 मैच में वर्ल्ड इलेवन को 72 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए इविन लुइस (58) के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए। इसके जवाब में वर्ल्ड इलेवन की टीम 16.4 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। 

वेस्टइंडीज में पिछले साल आए तूफान से क्षतिग्रस्त हुए पांच स्टेडियमों के निर्माण के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से आयोजित किए गए इस टी20 मैच में दुनिया भर के कई स्टार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। लेकिन विंडीज टीम वर्ल्ड इलेवन की टीम पर भारी पड़ी। 

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी विंडीज टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए। विंडीज टीम के लिए इविन लुइस ने सिर्फ 26 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 58 रन की तूफानी पारी खेली। लुइस के अलावा विंडीज के लिए विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने 44 और मार्लोन सैमुअल्स ने 43 रन बनाए। 

जीत के लिए मिले 200 रन के जवाब में वर्ल्ड इलेवन की टीम वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी और 16.4 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वर्ल्ड इलेवन के लिए तिसारा परेरा ने सबसे अधिक 37 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। लेकिन उनके अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। वेस्टइंडीज के लिए केसरिक विलियम्स ने 42 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि सैमुअल बद्री और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट झटके। 

इस मैच के लिए भारत से दो खिलाड़ियों दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी को चुना गया था। लेकिन प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को ही मौका मिला। लेकिन कार्तिक अपनी चमक बिखेरने में असफल रहे और 5 गेंदों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

Open in app