इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को यकीन, खोज लेंगे सलाइवा के बिना बॉल को चमकाने का तरीका

आईसीसी ने शुक्रवार को जारी अपने दिशानिर्देशों में कहा कि गेंद को चमकाने के लिये लार का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए...

By भाषा | Published: May 23, 2020 3:36 PM

Open in App

इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स का मानना है कि गेंदों पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना कोई मुद्दा नहीं होगा क्योंकि गेंदबाज गेंद को चमकाने के अन्य तरीके ढूंढ लेंगे।

वोक्स का मानना है कि गेंद पर लार लगाना एक आदत है और क्रिकेट के फिर से शुरू होने पर इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ अभ्यास करना होगा। वोक्स ने विजडन से कहा, ‘‘अब आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप गेंद को चमकाने के लिए यह (लार का इस्तेमाल) सब नहीं कर सकते।’’

उन्होंने कहा कि गेंद पर लार के इस्तेमाल के बिना गेंदबाजों का काम कठिन हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गलत मत समझो, आप लार और पसीने के बिना भी गेंद को चमका सकते हैं लेकिन इससे वैसा प्रभाव नहीं पड़ेगा। आपको पैंट पर गेंद को रगड़ने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी।’’

वोक्स ने कहा, ‘‘हमें गेंद को चमकाने का तरीका मिलेगा, शायद उसके लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़े। मुझे यकीन है कि हम गेंद को चमकाने का नया तरीका ढूंढ लेंगे।’’

टॅग्स :क्रिस वोक्सइंग्लैंड क्रिकेट टीमआईसीसीइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या