कोरोना के खिलाफ जंग पर बोले सचिन, 'हम 14 अप्रैल के बाद भी निश्चिंत नहीं हो सकते, पीएम मोदी ने मेरी इस धारणा को पुख्ता किया'

Sachin Tendulkar: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत 40 दिग्गज खिलाड़ियों ने कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की, सचिन ने कहा कि 14 अप्रैल के बाद का समय अहम

By भाषा | Published: April 3, 2020 05:27 PM2020-04-03T17:27:24+5:302020-04-03T17:27:24+5:30

We should not let our guard down after the 14th of April, PM Modi reaffirmed my belief: Sachin Tendulkar on fight against coronavirus | कोरोना के खिलाफ जंग पर बोले सचिन, 'हम 14 अप्रैल के बाद भी निश्चिंत नहीं हो सकते, पीएम मोदी ने मेरी इस धारणा को पुख्ता किया'

सचिन ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग के लिए 14 अप्रैल के बाद का समय होगा अहम

googleNewsNext
Highlightsमैं जहां तक संभव हो, नमस्ते से ही अभिवादन करता रहूंगा, महामारी से उबरने के बाद भी: सचिनयह समय बुजुर्गों के साथ बिताना चाहिये, उनके अनुभव और उनकी कहानियां सुननी चाहिये: सचिन से मोदी

नई दिल्ली: चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को कहा कि 14 अप्रैल के बाद का समय कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में काफी अहम होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में यह बात कही।

तेंदुलकर उन 40 खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने देश की मौजूदा स्थिति पर प्रधानमंत्री मोदी के एक घंटे के वीडियो कॉल में भाग लिया। भारत में अभी तक 2000 से अधिक पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और 50 से ज्यादा जानें जा चुकी है।

तेंदुलकर ने एक बयान में कहा ,‘‘उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) ने मेरी इस धारणा को पुख्ता किया कि हम 14 अप्रैल के बाद भी निश्चिंत होकर बैठ नहीं सकते। उसके बाद का समय काफी अहम होगा।’’

सभी की तरह लॉकडाउन के दौरान तेंदुलकर भी सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब वह किसी से हाथ मिलाने की बजाय हाथ जोड़कर नमस्ते करते हैं। उन्होंने कहा,‘‘मैने यह भी कहा कि मैं जहां तक संभव हो, इसी तरीके से अभिवादन करता रहूंगा। महामारी से उबरने के बाद भी।’’

मोदी ने यह भी कहा कि इस समय बुजुर्गों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा,‘‘यह समय बुजुर्गों के साथ बिताना चाहिये। उनके अनुभव और उनकी कहानियां सुननी चाहिये।’’ उन्होंने कहा ,‘‘हमने यह भी बात की कि इस समय शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा । हमें एक टीम भावना के साथ टीम के रूप में काम करते हुए देश को इस महामारी से निकालना है।’’ 

Open in app