India vs Bangladesh 2nd Test Day 5: चेन्नई के बाद कानपुर?, विश्व टेस्ट चैंपिनयशिप में नंबर-1 पर टीम इंडिया, देखें वीडियो

India vs Bangladesh LIVE Score, 2nd Test Day 5: बांग्लादेश को चेन्नई के बाद कानपुर में 7 विकेट से हराकर सूपड़ा साफ किया। कानपुर टेस्ट का फैसला ढाई दिन में हुआ।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 1, 2024 02:04 PM2024-10-01T14:04:28+5:302024-10-01T18:37:20+5:30

watch India vs Bangladesh LIVE Score, 2nd Test Day 5 team india won 7 wickets After Chennai, Kanpur Bangladesh swept India won 2-0 number-1 in World Test Championship see video | India vs Bangladesh 2nd Test Day 5: चेन्नई के बाद कानपुर?, विश्व टेस्ट चैंपिनयशिप में नंबर-1 पर टीम इंडिया, देखें वीडियो

photo-bcci

googleNewsNext
HighlightsIndia vs Bangladesh LIVE Score, 2nd Test Day 5: भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम किया। India vs Bangladesh LIVE Score, 2nd Test Day 5: बांग्लादेश को रौंदते हुए विश्व टेस्ट चैंपिनयशिप में स्थिति और मजबूत कर लिया।India vs Bangladesh LIVE Score, 2nd Test Day 5: विश्व टेस्ट चैंपिनयशिप में भारत पहले पायदान पर पहुंच गया है।

India vs Bangladesh LIVE Score, 2nd Test Day 5: भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और 2 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम किया। बांग्लादेश को चेन्नई के बाद कानपुर में 7 विकेट से हराकर सूपड़ा साफ किया। कानपुर टेस्ट का फैसला ढाई दिन में हुआ। ढाई दिन बारिश के कारण मैच नहीं हुआ। विश्व टेस्ट चैंपिनयशिप में भारत पहले पायदान पर पहुंच गया है। बांग्लादेश को रौंदते हुए विश्व टेस्ट चैंपिनयशिप में स्थिति और मजबूत कर लिया। भारत ने पहला टेस्ट चेन्नई में 280 रन से जीता था। भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद आक्रामक शुरुआत की और जीत दर्ज की।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। इस जीत से डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर मौजूद भारत के 11 मैच में आठ जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 98 अंक हैं जो 74.24 प्रतिशत अंक होते हैं। ऑस्ट्रेलिया 12 मैच में आठ जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से 90 अंक से 62.50 प्रतिशत अंक जुटाकर दूसरे स्थान पर है।

India vs Bangladesh LIVE Score, 2nd Test Day 5: भारत में एक टेस्ट में सर्वाधिक रन-रेट

4.39 - IND vs BAN, कानपुर, 2024

4.13 - भारत बनाम श्रीलंका, चेन्नई, 1982

4.12 - भारत बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018

4.10 - IND vs WI, मुंबई WS, 2013

4.01 - IND vs BAN, कोलकाता, 2019

4.00 - IND बनाम AFG, बेंगलुरु, 2018।

एक टेस्ट की दोनों पारियों में 100 (भारत)-

55(46) और 55(55)-वीरेंद्र सहवाग बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली, 2011

72(51) और 51(45)-यशस्वी जयसवाल बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024।

यशस्वी जायसवाल ने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया। 23 साल की उम्र में 929 रन बना लिए हैं। गावस्कर ने 1971 में 918 रन बनाए थे। 23 साल की उम्र से पहले इस प्रारूप में एक कैलेंडर वर्ष में भारत के किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं।

भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को यहां बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर दो मैच की सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप किया और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की। भारत ने ऐसी जीत हासिल कर ली, जिसकी संभावना बेहद कम लग रही थी, जब बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण तीन दिन का खेल बर्बाद हो गया था।

वर्षाबाधित दूसरे टेस्ट के में सबसे तेज 50, 100 और 200 रन पूरे किए। यशस्वी जायसवाल ने दोनों पारी में अर्धशतक पूरा किया। भारत के लिये चौथा सबसे तेज अर्धशतक बनाया। भारत ने तीसरे ही ओवर में 50 रन बना डाले थे। इसके साथ ही इंग्लैंड का सबसे तेज टीम अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने इस साल जुलाई में ट्रेंट ब्रिज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में अर्धशतक बनाया था।

भारत ने सौ रन 11वें ओवर में पूरे करके अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में पोर्ट आफ स्पेन टेस्ट में सबसे तेजी से 12.2 ओवर में तिहरा अंक छुआ था। इसके बाद भारत ने सबसे तेज 200 रन का आस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उसने पाकिस्तान के खिलाफ 2017 के सिडनी टेस्ट में बनाया था । भारत ने 24 . 2 ओवर में ही 200 रन बना डाले।

Open in app