वसीम जाफर ने चुनी 'ऑल टाइम मुंबई XI', सचिन-रोहित नहीं बल्कि इन्हें बनाया कप्तान

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इस टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को चुना, जो 1970 के बाद खेले हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 11, 2020 7:56 PM

Open in App
ठळक मुद्देक्रिकेट जगत से संन्यास ले चुके वसीम जाफर।गुलाम पारकर को बतौर 12वां खिलाड़ी किया टीम में शामिल।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने ऑलटाइम मुंबई इलेवन टीम चुनी, जिसमें सुनील गावस्कर को कप्तान बनाया है। जाफर ने इस टीम में गुलाम पारकर को बतौर 12वां खिलाड़ी शामिल किया है।

इस टीम में उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो 1970 के बाद खेले हैं। वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय टीम में मौजूद रोहित शर्मा का भी नाम इस फेहरिस्त में है, जो बतौर सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं।

All Time Mumbai XI:सुनील गावस्कर (कप्तान), रोहित शर्मा, दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली, रमेश पोवार/सैराज बहुतुले, अजीत अगरकर/अब्दुल इस्माइल, जहीर खान, अभय कुरूविला, पदमाकर शिवालकर, गुलाम पारकर।

वसीम जाफर ने क्रिकेट जगत से संन्यास ले लिया है। उन्होंने फरवरी 2000 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए भारत के लिए 31 टेस्ट मैचों में 34.10 की औसत से 1944 रन बनाए, जिनमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। 

इस स्टाइलिश बल्लेबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरा शतक भी दर्ज है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 212 और पाकिस्तान के खिलाफ 202 रन की पारियां खेलते हुए बनाया था। उन्होंने अपने दो वनडे मैचों में 10 रन बनाए। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कानपुर टेस्ट में खेला था।

टॅग्स :वसीम जाफरभारतीय क्रिकेट टीमसचिन तेंदुलकररोहित शर्मासुनील गावस्कर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या