VIDEO: वाशिंगटन सुंदर ने उखाड़ फेंके 2 विकेट, लाथम और रचिन रविंद्र को किया आउट, देखें वीडियो

IND vs NZ Match Highlights: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक तीन विकेट 92 रन पर गंवा दिये। भारत ने चौथे ओवर में सफलता पाई जब तेज गेंदबाज आकाश दीप ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कोंवे को चार के स्कोर पर आउट किया।

By संदीप दाहिमा | Published: November 1, 2024 02:06 PM2024-11-01T14:06:54+5:302024-11-01T14:06:54+5:30

Washington Sundar Taken 2 Wickets Tom Latham and Rachin Ravindra see video | VIDEO: वाशिंगटन सुंदर ने उखाड़ फेंके 2 विकेट, लाथम और रचिन रविंद्र को किया आउट, देखें वीडियो

VIDEO: वाशिंगटन सुंदर ने उखाड़ फेंके 2 विकेट, लाथम और रचिन रविंद्र को किया आउट, देखें वीडियो

googleNewsNext

IND vs NZ Match Highlights: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक तीन विकेट 92 रन पर गंवा दिये। भारत ने चौथे ओवर में सफलता पाई जब तेज गेंदबाज आकाश दीप ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कोंवे को चार के स्कोर पर आउट किया। युवा आफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने टॉम लैथम (28) और रचिन रविंद्र (पांच) को पवेलियन भेजा।

वहीं भारतीय गेंदबाज आकाश दीप ने कॉन्वे को पवेलियन भेज दिया, आकाश की गेंद कॉन्वे के पैड पर लगी गेंद और जोरदार अपील के बाद अंपायर ने उंगली उठाकर आउट दे दिया। फिलहाल रवींद्र जाडेजा 2 विकेट लेकर आगे हैं, उनके साथ हैं वॉशिंगटन सुंदर उन्होंने भी 2 विकेट चटकाए हैं, आकाश दीप को अभी तक 1 ही सफलता मिली है। न्यूजीलैंड की तरफ से अब तक सबसे सफल बल्लेबाजी विल यंग ने की है, विल यंग ने 138 गेंदों में 71 रन बनाए हैं। डैरिल मिचेल ने अर्धशतक लगा दिया है और 50 रनों पर खेल रहे हैं, न्यूजीलैंड का स्कोर 183/5 है।

Open in app