डिविलियर्स ने की विराट कोहली की तारीफ, पर करियर में 'बुरे दौर' को लेकर यूं किया 'सावधान'

AB de Villiers on Virat Kohli: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को दुनिया का नंबर एक वनडे बल्लेबाज बताते हुए दी ये खास सलाह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 16, 2019 12:34 PM2019-03-16T12:34:29+5:302019-03-16T12:34:29+5:30

Virat Kohli will go through patches where he has to go back to basics, says AB de Villiers | डिविलियर्स ने की विराट कोहली की तारीफ, पर करियर में 'बुरे दौर' को लेकर यूं किया 'सावधान'

एबी डिविलियर्स और विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं

googleNewsNext

विराट कोहली के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आठ साल तक खेल चुके दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स ने कहा है कि आप इस खिलाड़ी के अंदर से कभी भी क्लास बाहर नहीं निकाल सकते हैं। 

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज डिविलियर्स ने कहा कि वह नंबर एक वनडे खिलाड़ी विराट कोहली के बल्ले से रनों की बौछार को जल्द थमता हुआ नहीं देखते हैं।

डिविलियर्स ने भारतीय कप्तान को दी ये खास 'सलाह'

हालांकि डिविलियर्स ने ये भी कहा कि, भारतीय कप्तान कोहली भी 'आखिरकार इंसान ही हैं, और अन्य क्रिकेटरों की तरह, उन्हें भी समय-समय पर उतार-चढ़ाव से गुजरना होगा, तब उन्हें अपने बेसिक्स की तरफ लौटना होगा और फिर से वापसी करनी होगी।'

एबीडी ने कहा, 'ये उनका व्यक्तित्व और मानसिक मजबूती है जो उन्हें उन मौकों से बाहर निकालती है और वर्तमान में उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी बनाती है।'

पिछले साल मई में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डिविलियर्स ने कहा कि उनके और कोहली के बीच कई समानताएं हैं। उन्होंने कहा, 'हम दोनों ही फाइटर हैं और हारना पसंद नहीं है। हम दोनों साथ में बैटिंग करना और मैच को विपक्षी टीमों से दूर ले जाना पसंद करते हैं।'

डिविलियर्स 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा होंगे। मई में अपने संन्यास के बाद से डिविलियर्स ने दुनिया भर की कई टी20 लीगों में हिस्सा लिया है, जिनमें मजांसी सुपर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में दुनिया टॉप-10 रैंकिंग वाले कई खिलाड़ी शुमार हैं, जिसे देखते हुए डिविलियर्स को लगता है कि उनका देश वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार है।  ये पूछे जाने पर कि क्या दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है, डिविलियर्स ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका निश्चित तौर पर दावेदार है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वे पसंदीदा नहीं है।' 

उन्होंने कहा, 'भारत और इंग्लैंड मजबूत दिख रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार वर्ल्ड कप जीता है, जबकि पाकिस्तान ने दो साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। ये चार टीमें पसंदीदा हैं, लेकिन हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी टीम जिस तरह खेल रही है, वह उत्साहजनक है।'

दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप 2019 के अभियान की शुरुआत 30 मई को इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल लंदन में खेले जाने वाले मैच से करेगी। 

Open in app