विराट कोहली की बैटिंग के फैन हुए स्टीव स्मिथ, कहा, 'वह तोड़ेंगे अभी कई और रिकॉर्ड', बताया कैसा है भारतीय गेंदबाजी आक्रमण

Steve Smith, Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारतीय कप्तान कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह अभी कई और रिकॉर्ड तोड़ेंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 23, 2020 12:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देस्मिथ ने कहा कोहली हैं एक शानदार खिलाड़ी, तोड़ेंगे अभी कई रिकॉर्डस्मिथ ने बुमराह की अगुवाई वाले भारतीय तेज गेंदबाज आक्रमण को बताया शानदार

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को एक शानदार बल्लेबाज और कप्तान बताते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि ये भारतीय बल्लेबाज आन वाले सालों में भी कई रिकॉर्ड तोड़ेगा। 

स्मिथ ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले उस भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की भी जमकर तारीफ की, जिसमें मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी जैसे तेज गेंदबाज भी शामिल हैं। 

स्मिथ ने बताया कैसे कप्तान और बल्लेबाज हैं कोहली

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कोहली के बारे में स्मिथ ने कहा, 'विराट एक बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। उनके आंकड़े खुद उनके बारे में बोलते हैं। वह तीनों फॉर्मेट में एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं और हम उन्हें कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखेंगे।' 

स्मिथ ने कहा, 'वह उनमें से कई रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुके हैं और आने वाले सालों में वह कई और रिकॉर्ड तोड़ेंगे। उनके अंदर रनों की भूख है और उन्हें इससे रोका नहीं जा सकता है। उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना बंद कर दें, वह अच्छा होगा।'

स्मिथ ने बताया, कैसा है भारतीय गेंदबाजी आक्रमण 

स्टीव स्मिथ ने कोहली की कप्तानी के बारे में कहा, 'वह पहले ही भारत को टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम बना चुके हैं। मैंने जो देखा है, उन्होंने (भारतीय) टीम के लिए एक शानदार स्तर बनाया है। वह फिटनेस और स्वास्थ्य को लेकर बहुत फिक्रमंद हैं। उन्होंने भारतीय टीम को बेहद अच्छी स्थिति में पहुंचाया है। वह बहुत ही बेहतरीन अंदाज में उनका नेतृत्व करते हैं।'  

स्मिथ ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की भी तारीफ की। स्मिथ का मानना है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण बेहतरीन है और उसमें सारे गुण मौजूद हैं। उन्होंने कहा, 'ये बुमराह की अगुवाई में एक शानदार गेंदबाजी आक्रमण, जो दुनिया में नंबर एक गेंदबाद हैं। वह सामने और बैक एंड से शानदार रहे हैं। उनके पास बहुत ही अच्छा आक्रमण है, अगर आप उसमें एक-दो स्पिनर और जोड़ दें, तो वह बहुत ही शानदार बन जाते हैं।'

टॅग्स :स्टीव स्मिथविराट कोहलीजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या