Virat Kohli Test Captaincy: मेरे लिए आप क्रिकेट में आने वाली पीढ़ी के सच्चे लीडर हो..., पाक के पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली को किया समर्थन

Virat Kohli Test Captaincy:  विराट कोहली ने टीम को एक फिट इकाई में बदल दिया जिसने भारत और बाहर दोनों जगह सराहनीय प्रदर्शन किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 16, 2022 02:13 PM2022-01-16T14:13:16+5:302022-01-16T14:15:14+5:30

Virat Kohli Test Captaincy Former Pakistan Cricketer Mohammad Amir tweet virat kohli brother true leader upcoming generation in cricket  | Virat Kohli Test Captaincy: मेरे लिए आप क्रिकेट में आने वाली पीढ़ी के सच्चे लीडर हो..., पाक के पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली को किया समर्थन

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के समर्थन में ट्वीट किया है।

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट जीत रही है खास है।विराट कोहली के इस अचानक फैसले से सभी स्तब्ध हैं।कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया।

Virat Kohli Test Captaincy: भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली के अप्रत्याशित इस्तीफे से क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया। कई पूर्व खिलाड़ियों ने तारीफ की। कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया, जिसमें 40 को टीम में सफलता मिली।

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के समर्थन में ट्वीट किया है। आमिर ने ट्वीट में लिखा है कि मेरे लिए भाई आप क्रिकेट में आने वाली पीढ़ी के सच्चे लीडर हैं, क्योंकि आप युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा हैं। मैदान पर और मैदान के बाहर आप ऐसे ही किसी को समर्थन करते रहते हैं।

2017 चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने आमिर को अपना बैट तोहफा में दिया था। यह तस्वीर खूब वायरल हुई थी। कोहली की कप्तानी के दौरान लंबे समय तक भारतीय टीम के कोच रहे रवि शास्त्री ने उनके साथ अपनी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘‘ विराट, आप गर्व से सिर ऊंचा रख सकते है। कप्तान के रूप में आपके पास जो कुछ है, वह कुछ ही लोग हासिल कर सकें हैं। निश्चित रूप से भारत का सबसे आक्रामक और सफल कप्तान। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से दुखद दिन क्योंकि इस टीम इंडिया को हमने मिलकर बनाया है।’’

इस खेल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल रहे वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस ने लिखा, ‘‘ भारतीय कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई हो कोहली। आपने अब तक जो हासिल किया है, उस पर आपको बहुत गर्व हो सकता है। निश्चित रूप से आपका नाम विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में होगा।’’ बतौर बल्लेबाज कोहली की तुलना अक्सर रिचडर्स से की जाती रही है ।

लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ लगातार आगे बढ़ने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व करना हमेशा सम्मान की बात होती है और इस पद को छोड़ने का निर्णय एक भावनात्मक क्षण होता है। विराट कोहली , कप्तान के तौर पर आपकी यात्रा अच्छी रही। ’’

पूर्व दिग्गज हरफनमौला युवराज सिंह ट्विटर पर लिखा, ‘‘ यह एक उल्लेखनीय यात्रा रही है ‘किंग कोहली’, आपने ने जो किया है उसे बहुत कम लोग हासिल कर पाए हैं। आपने (खेल को) अपना सब कुछ दिया और हर बार एक सच्चे चैंपियन की तरह खेले। आप आगे बढ़ने के साथ और मजबूत हो गये।’’

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार करियर के लिए विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई। आँकड़े झूठ नहीं बोलते और वह न केवल सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान थे बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे है। आप पर बहुत गर्व हो सकता है। कोहली अब बल्ले से आपके दबदबे को देखने के लिए उत्सुक हूं।’’

Open in app