Virat Kohli T20 WC: कोहली के बल्ले को खामोश रख पाना संभव नहीं, ब्रेट ली ने कहा-मुझे हैरानी होती है, जब विराट की आलोचना की जाती है...

Virat Kohli T20 WC: विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 82 रन बनाकर भारत को चार विकेट से जीत दिलाई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2022 04:25 PM2022-10-24T16:25:42+5:302022-10-24T16:26:41+5:30

Virat Kohli T20 WC Brett Lee said It is not possible keep virat Kohli bat silent I am surprised when criticized  | Virat Kohli T20 WC: कोहली के बल्ले को खामोश रख पाना संभव नहीं, ब्रेट ली ने कहा-मुझे हैरानी होती है, जब विराट की आलोचना की जाती है...

भारत को अगर टूर्नामेंट जीतना है तो आखिरी पांच ओवर में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली जैसे लीजैंड के बल्ले को लंबे समय तक चुप नहीं रखा जा सकता।विराट कोहली जैसे कद्दावर बल्लेबाज की आलोचना की जाती है।भारत को अगर टूर्नामेंट जीतना है तो आखिरी पांच ओवर में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।

Virat Kohli T20 WC: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि लंबे समय तक विराट कोहली के बल्ले को खामोश रख पाना संभव नहीं है और उन्होंने विराट के खराब फॉर्म को लेकर आलोचना पर भी हैरानी जताई। ली ने कहा कि कोहली जैसे लीजैंड के बल्ले को लंबे समय तक चुप नहीं रखा जा सकता।

कोहली ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 82 रन बनाकर भारत को चार विकेट से जीत दिलाई। ली ने कहा ,‘मुझे हैरानी होती है जब कोहली जैसे कद्दावर बल्लेबाज की आलोचना की जाती है। उनकी आलोचना करने वालों ने उनका रिकॉर्ड और तीनों प्रारूपों में उनका प्रदर्शन नहीं देखा।’

उन्होंने कहा ,‘कई बार आप शतक या अर्धशतक नहीं बना पाते। पेशेवर खेल में यह चलता है। मैं इतना जानता हूं कि कोहली खेल का लीजैंड है और ऐसे खिलाड़ी लंबे समय तक खामोश नहीं रहते।’ उन्होंने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह की कमी भारत को खल रही है।

लेकिन कहा कि मोहम्मद शमी उनका अच्छा विकल्प है। ली ने कहा ,‘उन्हें बुमराह की जरूरत थी। भारत को अगर टूर्नामेंट जीतना है तो आखिरी पांच ओवर में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीतेगी।’

Open in app