Ind vs ENG: 3 रन से शतक चूक गए विराट कोहली, फिर भी सौरव गांगुली को पीछे छोड़ रच दिया नया इतिहास

Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट के पहले दिन 97 रन की जोरदार पारी खेलते हुए विराट कोहली ने रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 19, 2018 11:01 AM

Open in App

नॉटिंघम, 19 अगस्त: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के पहले दिन शनिवार को पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 307 रन बनाए। इस दौरे पर पहली बार भारतीय बैटिंग का जलवा दिखा और कप्तान विराट कोहली (97) और अजिंक्य रहाणे (81) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारतीय टीम ने मजबूत स्कोर बनाया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत का स्कोर लंच तक 3 विकेट पर 82 रन था। लेकिन इसके बाद कप्तान कोहली और रहाणे ने इस दौरे पर पहली बार भारतीय बैटिंग ताकत दिखाते हुए तीसरे विकेट के लिए 169 रन की जोरदार साझेदारी करते हुए भारत को स्कोर 4 विकेट पर 241 तक पहुंचा दिया। रहाणे 131 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 81 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। कप्तान विराट कोहली शतक चूक गए और 152 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 97 रन बनाकर आउट हुए।

लेकिन अपनी इस जोरदार पारी की बदौलत कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपनी 97 रन की पारी के दौरान कोहली ने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा और वह टेस्ट में एशिया के बाहर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए। कोहली के नाम अब विदेशी धरती पर कप्तान के तौर पर 30 पारियों में 1700 रन दर्ज हो गए हैं, जबकि गांगुली ने 43 पारियों में 1693 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में पूर्व कप्तान एमएस धोनी तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 1591 रन बनाए हैं। 

कोहली ने 97 रन की पारी के साथ टेस्ट में अपना 18वां अर्धशतक जड़ा और अब वह धोनी (10) के बाद इंग्लैंड में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ने अब तक इंग्लैंड की धरती पर 8 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है।

टॅग्स :विराट कोहलीअजिंक्य रहाणेसौरव गांगुलीभारत vs इंग्लैंडएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या