बिजी शेड्यूल को लेकर बोले कोहली, कहा- सीधे स्टेडियम में उतरकर खेलना शुरू करने के करीब हैं खिलाड़ी

कोहली ने कहा, 'अब हम उस स्थिति के निकट पहुंच रहे हैं कि सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा। कार्यक्रम इतना व्यस्त हो गया है।'

By भाषा | Published: January 23, 2020 01:54 PM2020-01-23T13:54:17+5:302020-01-23T13:54:17+5:30

Virat Kohli on busy schedule, says- Closer and closer to landing at stadium and playing straight | बिजी शेड्यूल को लेकर बोले कोहली, कहा- सीधे स्टेडियम में उतरकर खेलना शुरू करने के करीब हैं खिलाड़ी

बिजी शेड्यूल को लेकर बोले कोहली, कहा- सीधे स्टेडियम में उतरकर खेलना शुरू करने के करीब हैं खिलाड़ी

googleNewsNext
Highlightsभारत पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मैच में शुक्रवार को न्यूजीलैंड से खेलेगा।पांच दिन पहले ही भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला खत्म हुई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेलने के एक हफ्ते के भीतर न्यूजीलैंड में खेलने आई भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि क्रिकेटर अब उस स्थिति के करीब पहुंच रहे हैं जब स्टेडियम पर ही सीधे उतरकर खेलना शुरू करना होगा। भारत पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मैच में शुक्रवार को न्यूजीलैंड से खेलेगा। इससे पांच दिन पहले ही भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला खत्म हुई है।

कोहली ने पहले टी20 से पूर्व कहा, ‘‘अब हम उस स्थिति के निकट पहुंच रहे हैं कि सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा। कार्यक्रम इतना व्यस्त हो गया है, लेकिन इतनी यात्रा करके अलग टाइम जोन वाले देश में आकर तुरंत ढल जाना आसान नहीं होता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि भविष्य में इन चीजों को भी ध्यान में रखा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा ही है जहां लगातार खेलना होता है।’’

कोहली ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली श्रृंखला वनडे श्रृंखला थी तो हम मैदान पर काफी समय रहे। उससे पहले कुछ टी20 खेले। पिछले तीन मैच टी20 नहीं थे तो अब हमारे लिए न्यूजीलैंड में खेलना आसान होगा।’’ उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में क्रिकेटरों को दूसरे देशों की तरह सिर पर नहीं बिठाया जाता, लिहाजा यहां खेलना इत्मीनान से भरा होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड दौरे पर राहत रहती है। हर दौरे पर इसकी बानगी मिलती है कि वहां क्रिकेट का क्या दर्जा है। यहां इसे काम की तरह लिया जाता है। यह जीवन का सबसे अहम पहलू नहीं है और ना ही बहुत ज्यादा तवज्जो दी जाती है। यह कीवी संस्कृति का हिस्सा है और यह एक खेल ही है।’’ उन्होंने हालांकि कहा, ‘‘लेकिन कीवी टीम भी हर मैच जीतने के इरादे से उतरती है। सब कुछ काफी संतुलित है और यहां खेलना बहुत अच्छा लगता है। कीवी खिलाड़ी काफी शांतचित्त और पेशेवर रहते हैं।’’

Open in app