विराट कोहली ने अपनी कबड्डी टीम में इन भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल, रोहित शर्मा को नहीं चुना

Virat Kohli Kabaddi team: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी कबड्डी टीम में भारतीय क्रिकेटरों को शामिल करते हुए एक टीम चुनी, जानिए किसे दिया मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 28, 2019 03:47 PM2019-07-28T15:47:16+5:302019-07-28T15:47:16+5:30

Virat Kohli names his Kabaddi team comprising Indian cricketers | विराट कोहली ने अपनी कबड्डी टीम में इन भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल, रोहित शर्मा को नहीं चुना

कोहली ने अपनी कबड्डी टीम में धोनी को किया शामिल

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली शनिवार को प्रो कबड्डी लीग में यू मुंबा और पुणेरी पल्टन के बीच खेले गए मुंबई लेग के ओपनिंग मैच में शामिल हुए। इस दौरान कोहली से रैपिड फायर राउंड के तहत कई मजेदार सवाल पूछे गए। 

भारतीय कप्तान से पूछा गया कि अगर उन्हें टीम इंडिया से कबड्डी टीम बनानी हो तो वह किन सात खिलाड़ियों को चुनेंगे। कोहली ने काफी सोच-विचार के बाद कहा कि वह अपनी कबड्डी टीम में एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह को चुनेंगे।

कोहली ने चुनी अपनी कबड्डी टीम

कोहली ने कहा, 'इसमें काफी ताकत और फुर्ती की जरूरत होती है, तो मैं कहूंगा, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा और उमेश यादव। उमेश यादव बहुत मजबूत हैं। ऋषभ पंत भी। मैं बुमराह का नाम लूंगा क्योंकि वह टो-टच में काम आ सकते हैं। एक और...मैं खुद को शामिल नहीं करूंगा क्योंकि ये लोग मुझसे ज्यादा मजबूत और एथलेटिक हैं। आखिरी होंगे केएल राहुल।'

विराट ने बताया अपना पसंदीदा कबड्डी खिलाड़ी

अपने पसंदीदा कबड्डी खिलाड़ी के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने राहुल चौधरी का नाम लिया। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से राहुल चौधरी से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा हूं। टॉप खिलाड़ी बनने के लिए जरूरी व्यक्तित्व, गेम और यकीन है उनके पास। उन्होंने वर्षों से निरंतरता दिखाई है। राहुल मेरे पसंदीदा हैं।'

ये पूछे जाने पर कि कबड्डी टीम में कौन सी जोड़ी कोहली-धोनी की जोड़ी की याद दिलाती है। विराट ने राहुल चौधरी और अजय ठाकुर का नाम लिया। 

कोहली ने कहा, 'राहुल चौधरी और अजय ठाकुर। उनके बीच बहुत भाईचारा है। मुझे लगता है कि वे दोनों मेरे और माही के डायरेक्ट कॉपी होंगे।'

Open in app