विराट को मिला विश्वनाथन आनंद का साथ, कहा- भावुक होकर नियंत्रण खो बैठे थे कोहली

एक भारतीय फैन को भारत छोड़ने की सलाह देने के बाद विवादों में घिरे विराट कोहली को कोई सही बता रहा है तो कोई उन्हें गलत करार दे रहा है।

By सुमित राय | Published: November 13, 2018 08:05 AM2018-11-13T08:05:19+5:302018-11-13T08:05:19+5:30

Virat Kohli lost control with fan, says Viswanathan Anand | विराट को मिला विश्वनाथन आनंद का साथ, कहा- भावुक होकर नियंत्रण खो बैठे थे कोहली

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext

एक भारतीय फैन को भारत छोड़ने की सलाह देने के बाद विवादों में घिरे विराट कोहली को कोई सही बता रहा है तो कोई उन्हें गलत करार दे रहा है। अब कोहली के सपोर्ट में पांच बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद हैं और उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर एक प्रशंसक के लिए 'भारत से चले जाओ' टिप्पणी करने के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली भावुक हो गए और नियंत्रण खो बैठे।

आनंद ने कोलकाता में आयोजित टाटा स्टील शतरंज के बाद कोहली पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, 'मुझे लगता है कि उसने नियंत्रण खो दिया। वह थोड़ा भावुक हो गया और उसने वह बोल दिया जो सबसे पहले उसके दिमाग में आया।' 

विश्वनाथन आनंद ने कहा, 'इसी रवैये के साथ वह सहज हैं। खेल में आपको सभी तरह के चरित्र मिलते हैं और यह वह चरित्र है, जो उसके सबसे अनुकूल है।' दिग्गज शतरंज खिलाड़ी आनंद ने हालांकि कहा कि इस मामले पर पहले ही काफी कुछ लिखा जा चुका है और बेहतर है कि इस बारे में अधिक नहीं बोला जाए। 

आनंद ने कहा, 'शायद कोहली कमजोर लम्हे में घिर गए या वह अपने सर्वश्रेष्ठ मूड में नहीं थे। यह मेरा नजरिया है। इसके बाद उन्होंने नियंत्रण खो दिया।' आनंद ने कहा कि भावुक हो जाना स्वाभाविक है और कभी कभी वह भी नियंत्रण खो देते हैं। उन्होंने कहा, 'लोग भावुक होते हैं और कभी-कभी नियंत्रण खो देते हैं। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है फिर भले ही मैं इसे छिपाने में अधिक सफल रहा हूं। लेकिन ऐसा लम्हा भी आता है जब आप पर भावनाएं हावी हो जाती हैं।' 

क्या है कोहली से जुड़ा ये पूरा विवाद

हाल ही में विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह अपने फोन पर एक फैन का कमेंट पढ़ने के बाद उसे देश छोड़ने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। उस फैन ने कहा था कि 'वह (कोहली) एक ओवररेटेड बल्लेबाज हैं। उनकी बैटिंग में कुछ भी खास नहीं लगता है। मैं भारतीय बल्लेबाजों से ज्यादा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की बैटिंग देखना पसंद करता हूं।'

ये कमेंट विराट कोहली को रास नहीं आया और वह इस फैन को देश छोड़ने की सलाह देते हुए कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि आपको भारत में रहना चाहिए। जाइए और कहीं और रहिए। आप हमारे देश में दूसरे देशों को क्यों पसंद कर रहे हैं? मुझे फर्क नहीं पड़ता कि आप मुझे पसंद नहीं करते हैं। मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहकर औरों की चीजों को पसंद करना चाहिए। अपनी प्राथमिकताएं ठीक कीजिए।'

Open in app