ब्रायन लारा ने बताया- कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया जीत सकती है आईसीसी के सभी टूर्नामेंट

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने टेस्ट और वनडे में नई ऊंचाईयां हासिल की हैं, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही है।

By भाषा | Published: January 2, 2020 06:13 PM2020-01-02T18:13:25+5:302020-01-02T18:13:25+5:30

Virat Kohli-led Team India capable of winning T20 World Cup, says Brian Lara | ब्रायन लारा ने बताया- कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया जीत सकती है आईसीसी के सभी टूर्नामेंट

ब्रायन लारा ने बताया- कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया जीत सकती है आईसीसी के सभी टूर्नामेंट

googleNewsNext
Highlightsलारा का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी के सभी टूर्नामेंट जीतने में सक्षम है।50 वर्षीय बल्लेबाज लारा ने कहा कि आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत सभी टीमों के निशाने पर होता है।

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी के सभी टूर्नामेंट जीतने में सक्षम है। इस 50 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत सभी टीमों के निशाने पर होता है।

लारा ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वे सभी टूर्नामेंट को जीतने में सक्षम हैं। मुझे लगता है विराट कोहली और उनके साथियों तथा भारतीय टीम की इस चीज के लिए सराहना करनी चाहिए कि सभी के निशाने पर भारत होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी को पता होता है कि किसी मोड़ पर एक टीम को भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच खेलना है। यह क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल हो सकता है।’’

कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने टेस्ट और वनडे में नई ऊंचाईयां हासिल की हैं, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही है। भारतीय टीम ने आखिरी बाद 2013 में आईसीसी टूर्नामेंट जीता था, जब एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड में खिताब जीता था।

विश्व क्रिकेट के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक लारा का इंग्लैंड के खिलाफ 15 साल पहले बनाया गया नाबाद 400 रन का स्कोर टेस्ट क्रिकेट में आज भी सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। लेकिन लारा को लगता है कि कोहली, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा उनके रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं।

लारा ने कहा, ‘‘स्टीव स्मिथ के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड तक पहुंचना मुश्किल होगा। वह बेहतरीन खिलाड़ी है, लेकिन वह दबदबा नहीं बना पाता। डेविड वॉर्नर जैसा खिलाड़ी ऐसा करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली जैसा खिलाड़ी को शुरू में ही मौका मिल जाता है और जल्दी लय पकड़ लेता है। वह बहुत आक्रामक खिलाड़ी है। रोहित शर्मा किसी दिन जब लय में हो। इसलिए ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऐसा कर सकते हैं।’’

Open in app