कोहली के फैन हुए वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल, तारीफ में कही ये बात

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने विराट कोहली की फिटनेस और स्किल्स की जमकर तारीफ की।

By सुमित राय | Published: March 23, 2020 7:22 AM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से ज्यादातर लोगों को अपना फैन बना लेते हैं।अब इसमें वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल का भी नाम शामिल हो गया है। चंद्रपॉल ने कहा, 'कोहली अपनी फिटनेस और स्किल्स पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।'

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से ज्यादातर लोगों को अपना फैन बना लेते हैं और अब इसमें वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल का भी नाम शामिल हो गया है। उन्होंने कोहली की जमकर तारीफ की है।

चंद्रपॉल कुछ दिन पहले रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत में थे और उन्होंने विराट की फिटनेस और स्किल्स की जमकर सराहा। बता दें कि कोरोना वायरस के कहर के कारण रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया गया था।

स्पोर्ट्स्टार से बात करते हुए चंद्रपॉल ने कहा, 'विराट कोहली निश्चित रूप से मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज हैं। वह अपने खेल के सभी पहलुओं पर काम कर रहे हैं, जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है।'

चंद्रपॉल ने कहा, 'कोहली अपनी फिटनेस और स्किल्स पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आप उन्हें कड़ी मेहनत करते हुए देखते हैं और वह उन लोगों में से एक है जो हमेशा अच्छा करना चाहते हैं। उन्होंने इसे साबित भी किया है। इसके लिए आपको उनका श्रेय देना होगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'इतने लंबे समय तक अपने खेल में शीर्ष पर बने रहना आसान नहीं है। कोहली अपने काम में लग गए और परिणाम सबके सामने है। उन्होंने इसे हर दिन साबित किया है।'

टॅग्स :विराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या