विराट कोहली एक नहीं, ग्यारह हैं: सकलैन मुश्ताक की इंग्लैंड के स्पिनरों को सीख

Saqlain Mushtaq: पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने इंग्लैंड से स्पिनरों मोईन अली और राशिद खान को सीख देते हुए कहा था कि कोहली को आउट करना भारतीयम टो आउट करने जैसा है

By भाषा | Published: June 13, 2020 06:49 AM2020-06-13T06:49:49+5:302020-06-13T06:55:20+5:30

‘Virat Kohli is not one, he is an XI’: Saqlain Mushtaq recalls strategy for India captain | विराट कोहली एक नहीं, ग्यारह हैं: सकलैन मुश्ताक की इंग्लैंड के स्पिनरों को सीख

विराट कोहली एक नहीं ग्यारह हैं, सकलैन मुश्ताक ने इंग्लैंड के स्पिनरों को दी थी सीख ()

googleNewsNext
Highlightsविराट का विकेट पूरी भारतीय टीम को आउट करने जैसा है: सकलेन मुश्ताककोहली एक नहीं , ग्यारह है, वह अपने आप में एक एकादश हैं: सकलेन

कोलकाता:  पाकिस्तान के महान स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने इंग्लैंड के स्पिनरों मोईन अली और आदिल राशिद को भारतीय कप्तान विराट कोहली को पूरी भारतीय टीम की तरह समझने की सलाह देते हुए हमेशा कहा है कि कोहली अकेले ग्यारह के बराबर हैं। सकलेन पिछले साल विश्व कप तक इंग्लैंड टीम के स्पिन सलाहकार थे।

मोईन और राशिद दोनों ने कोहली को छह-छह बार आउट किया है। सकलेन ने एक इंस्टाग्राम लाइव चैट में कहा, ‘‘ये एक नहीं , ग्यारह हैं। मैं उनसे यही कहता था कि विराट का विकेट पूरी भारतीय टीम को आउट करने जैसा है। वह अपने आप में एक एकादश हैं।’’

मैं इंग्लैंड के स्पिनरों से कहता था, दबाव तुम पर नहीं कोहली पर है: सकलेन 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं उनसे यह भी कहता था कि दबाव तुम पर नहीं, उस पर है। पूरी दुनिया उसे देख रही है। वह दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज है लेकिन सही रणनीति, कल्पनाशक्ति और जुनून के साथ गेंदबाजी से आप भी कमतर नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नंबर एक बल्लेबाज होने के कारण उसका अहंकार होगा। यदि किसी गेंद पर रन नहीं बनता है तो उसके अहम को ठेस पहुंचेगी। ऐसे में उसे फंसाकर आउट किया जा सकता है। यह सब दिमागी खेल है।’’ 

विराट कोहली के सबसे अच्छे शिकार में से एक लेग स्पिनर आदिल राशिद द्वारा 2018 के हेडिंग्ले वनडे के दौरान किया गया था, जब राशिद ने लेग के आसपास गेंद को टप्पा खिलकार उसे ऑफ स्टंप की तरफ टर्न कराते हुए कोहली को बोल्ड कर दिया था।

सकलैन ने इसे 'विराट वाला गेंद' का नाम दिया था और राशिद से अक्सर नेट्स में उसकी प्रैक्टिस करने की सलाह देते थे। 

सकलैन ने कहा, 'ये एक वाइड गेंद थी और उसमें काफी ड्रिफ्ट थी और उसने गिल्लियां उड़ा दीं। मैं उससे विराट वाला गेंद फेंकने के लिए कहता था और वह नेट्स में लगातार उसे फेंकता था।'

Open in app