एक कैच लेते ही राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे कोहली, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शानदार मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली के सामने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

By सुमित राय | Published: January 14, 2020 09:58 AM2020-01-14T09:58:14+5:302020-01-14T09:58:14+5:30

Virat Kohli in line to overtake Rahul Dravid's record on catches | एक कैच लेते ही राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे कोहली, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शानदार मौका

विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने वनडे क्रिकेट में 124-124 कैच लपके हैं।

googleNewsNext
Highlightsकोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में एक कैच लेते ही पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच मंगलवार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मैच में एक कैच लेते ही पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

वनडे इंटरनेशनल में विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के नाम 124-124 कैच हैं। राहुल द्रविड़ ने 340 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि विराट कोहली ने 242 मैचों में ही यह कारनामा कर चुके हैं।

एक कैच लेने के साथ ही विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम है, जिन्होंने 334 मैचों में 154 कैच लिए है, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों में 140 लपके हैं।

सचिन के शतक की बराबरी का मौका

इस मैच में अगर कोहली शतक जमा देते हैं तो वह घरेलू मैदान पर सर्वाधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक 20 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम दर्ज है। कोहली के नाम पर घरेलू सरजमीं पर 19 शतक हैं।

Open in app