VIDEO: कप्तान की तारीफ करने लगे मयंक अग्रवाल, विराट कोहली ने इस तरह 'टोका'

विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल के साथ लाइव चैट में हिस्सा लिया, जिसका टीजर बीसीसीआई ने शेयर किया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 22, 2020 9:08 PM

Open in App
ठळक मुद्देमयंक अग्रवाल के साथ लाइव चैट में नजर आए विराट कोहली।बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं कोहली।

बीसीसीआई ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है, जिससे पता चल रहा है कि 'ओपन नेट्स विद मयंक' के अगले एपिसोड में टीम इंडिया के कप्तान मयंक अग्रवाल नजर आएंगे। इस शो के होस्ट भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल हैं।

बीसीसीआई ने शेयर किया टीजर

बीसीसीआई ने 'ओपन नेट्स विद मयंक' शो का टीचर शेयर किया है, जो 23 सेकंड का है। इसमें मयंक अग्रवाल कोहली से पूछते हैं कि "मयंक को क्यों आपने 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में टीम में शामिल किया था?"

रेट्रो लुक में नजर आ रहे विराट कोहली इसके जवाब में कहते हैं, "अबे तूने अपनी तारीफ के लिए बुलाया है क्या मुझे यहां पर?"

ऐसे ही नहीं कोहली हैं विराट

5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं।

विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं।

बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

ब्रैड हॉग का दावा, विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग के मुताबिक विराट कोहली महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 'शतकों के शतक' का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। ब्रैड हॉग का मानना है कि कोहली का फिटनेस लेवल काफी बेहतर है, जो उन्हें इतिहास रचने में मदद कर सकता है।

हाल ही में यू-ट्यूब चैनल पर हॉग ने कहा, "बेशक विराट ऐसा कर सकते हैं। जब सचिन तेंदुलकर ने शुरुआत की थी तब उनका फिटनेस लेवल काफी बेहतर था। उन्हें क्वालिटी फिटनेस ट्रेनर्स की बहुत मदद मिलती है। उन्हें बोर्ड पर बहुत सारे फीजियो और चिकित्सक भी मिले हैं। लोगों को होने वाली कोई भी परेशानी सीधे इसके ऊपर मिल सकती है। इसलिए खिलाड़ी कम मैच मिस करते हैं और निश्चित रूप से इन दिनों बहुत अधिक क्रिकेट खेली जा रही है। इसलिए हां, वह उस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।"

टॅग्स :विराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीममयंक अग्रवालबीसीसीआईट्विटर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या